Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मां" एक ऐसा शब्द है, जिसका अर्थ ही सुकून है, यदि

"मां" एक ऐसा शब्द है,
जिसका अर्थ ही सुकून है, 
यदि "मां" को किस्मत लिखने का मौका मिलता,
तो वो अपनी औलाद के जीवन में सुख और शांति लिख देती,
"मां" जो कहती है,
वो हमारे भले के लिए ही होता है,
दुनिया में सारे रिश्ते टूट सकते हैं,
लेकिन "मां" से औलाद का रिश्ता,
खुद ऊपर वाला भी नहीं तोड़ सकता,
"मां" की हर फिक्र में आशीर्वाद होता है,
"मां" के बने हाथों के खाने में,
 प्यार भरा स्वाद होता है,
"मां" ही है जो अपने बच्चों की परवाह हमेशा करती है,
कैसा है वो, कहां है वो, 
इन सब सवालों से खुद ही डरती है,
एक लड़की शायद छिपकली से डर सकती है,
लेकिन एक "मां" अपने बच्चे को,
हर मुश्किल से बचाने के लिए सबसे लड़ सकती  है,
"मां" की बात मानने वाला कभी भी दुनिया में हार नहीं सकता,
जो "मां" का नहीं हो सकता वो किसी का नहीं हो सकता,
मौका मिले तो "मां" की खुशी के लिए भी कुछ कर लेना,
उनकी पसंद का कभी कुछ बनाकर उनको दे देना,
ज्यादा नहीं मांगती वो अपनी औलाद से,
छोटी छोटी खुशियों से उसका दामन भर देना..!!
मेरी "मां", पहली सहेली है मेरी,
रब से दुआ है कि बने वो हर जन्म में "मां" मेरी..!!

©ख्वाहिश _writes
  #HappyMothersDay #lovemom #motherandchild #kvnv  Neeti Vats नीति.......