Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night कैसे तेरी गली से जाएं हम। बो

Beautiful Moon Night कैसे तेरी गली से जाएं हम। 
बोलो मर  जाओ  तो मर जाएं हम ।।

तूने हम को है निकाला दिल से । 
अब बता कौन से घर जाएं हम।

चाहती हो नए गुल खुद के लिए । 
यानी शाखों से भी झड़ जाएं हम।

हमने तुम सा ही अदब सीखा था।
और अब कितना सुधर जाएं हम।

गम को अपने न दो तुम नाम मेरा।
चाहती क्या हो क्या  कर जाएं हम।

©निर्भय चौहान #beautifulmoon Anshu writer Kumar Shaurya Rakhee ki kalam se  USTAD ISMAIL WASIF Madhusudan Shrivastava
Beautiful Moon Night कैसे तेरी गली से जाएं हम। 
बोलो मर  जाओ  तो मर जाएं हम ।।

तूने हम को है निकाला दिल से । 
अब बता कौन से घर जाएं हम।

चाहती हो नए गुल खुद के लिए । 
यानी शाखों से भी झड़ जाएं हम।

हमने तुम सा ही अदब सीखा था।
और अब कितना सुधर जाएं हम।

गम को अपने न दो तुम नाम मेरा।
चाहती क्या हो क्या  कर जाएं हम।

©निर्भय चौहान #beautifulmoon Anshu writer Kumar Shaurya Rakhee ki kalam se  USTAD ISMAIL WASIF Madhusudan Shrivastava