Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ रिश्ते होते हैं ज़िंदगी में, दिल से जुड़े, रूह

कुछ रिश्ते होते हैं ज़िंदगी में, दिल से जुड़े, रूह से जुड़े 
जो एक-दूसरे से राब्ते के सिवा और कुछ भी नहीं माॅंगते,
और ना ही किसी मंज़िल के मोहताज होते हैं।
लेकिन कुछ लोग इतनी सी बात नहीं समझ पाते और
ये सोच कर कि "इस रिश्ते की कोई मंज़िल नहीं",
राब्ते भी ख़त्म कर देते हैं।
ख़ुद के हाथों से एक ख़ूबसूरत से रूहानी रिश्ते को ख़त्म कर देते हैं।
और खुद के साथ-साथ सामनेवाले इंसान को भी 
अज़िय्यत में मुब्तिला कर देते हैं।

दिल से जुड़े हर रिश्ते की कोई मंजिल नहीं होती 
कुछ रिश्ते सिर्फ़ राब्तों के ही मोहताज होते हैं।
और राब्ता ही ना रहे दरमियाॅं अगर ,
फ़िर वो रिश्ते भी दम तोड़ने लगते हैं।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte #raabte #Dil 
#nojotohindi 
#Quotes 
#23Feb