Find the Best 23Feb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about7 love days of feb, feb days of love, love poem famous feb 14, feb love days, feb love week,
Sh@kila Niy@z
किसी और का होने से मैंने कभी रोका भी तो नहीं तुझे। बस तू इस तरह मुझ से ला-तअल्लुक हो कर अज़िय्यत ना दिया कर मुझे। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #raabte #nojotohindi #Quotes #23Feb #DREAMING_GIRL
Sh@kila Niy@z
कुछ रिश्ते होते हैं ज़िंदगी में, दिल से जुड़े, रूह से जुड़े जो एक-दूसरे से राब्ते के सिवा और कुछ भी नहीं माॅंगते, और ना ही किसी मंज़िल के मोहताज होते हैं। लेकिन कुछ लोग इतनी सी बात नहीं समझ पाते और ये सोच कर कि "इस रिश्ते की कोई मंज़िल नहीं", राब्ते भी ख़त्म कर देते हैं। ख़ुद के हाथों से एक ख़ूबसूरत से रूहानी रिश्ते को ख़त्म कर देते हैं। और खुद के साथ-साथ सामनेवाले इंसान को भी अज़िय्यत में मुब्तिला कर देते हैं। दिल से जुड़े हर रिश्ते की कोई मंजिल नहीं होती कुछ रिश्ते सिर्फ़ राब्तों के ही मोहताज होते हैं। और राब्ता ही ना रहे दरमियाॅं अगर , फ़िर वो रिश्ते भी दम तोड़ने लगते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #raabte #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #Raabte #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
read morePriya Gour
एक दौर होता हैं जब हम सब चाहते हैं कि कोई हमें चाहे हमें महत्व दे हमेशा पसंदीदा लोगों की सूची में रहे एक दौर होता हैं जब हमें ना अनावश्यक उम्मीद होती हैं ना किसी अधिक समीप रहने की चाहत होती हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #23Feb 2:33 #mountainsnearme
❤🌸 #23Feb 2:33 #mountainsnearme
read moreSh@kila Niy@z
वो ख़ुश है मुझ से बात ना करके अगर,तो यही सही इस मामले में उसकी ख़ुशी से बढ़ कर मेरी ख़ुशी नहीं दिल तरस तो रहा है उस से सिर्फ़ बात ही करने के लिए लेकिन कोई बात नहीं, आगे भी तरसता रहेगा ऐसे ही ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
read moreSethi Ji
यह आवारा दिल कब समझेगा हमने उनसे गुज़ारिश नहीं , मोहब्बत की है तुमको पाने के लिए , हर रोज़ इबादत की हैं कैसे छोड़ दूं तुमको मेरे सनम वोह मेरी आदत बन गयीं है सिर्फ तुमको अपनी यादों में बसाने के लिए मैंने हर रात अपने ख्वाबों की शहादत दी हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji ❣️ मोहब्बत का अफ़साना ❣️ हमारी मोहब्बत का बस इतना सा अफ़साना है चाय , तुम और बरसात का ज़माना हैं नज़रे झुका कर इज़हार का बहाना
❣️ मोहब्बत का अफ़साना ❣️ हमारी मोहब्बत का बस इतना सा अफ़साना है चाय , तुम और बरसात का ज़माना हैं नज़रे झुका कर इज़हार का बहाना
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited