Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटी सी उम्र में घर को एड़ियों पर रखकर चलता है घर

छोटी सी  उम्र में घर को एड़ियों पर रखकर चलता है
घर का बड़ा बेटा अपनी गोद में सर रखकर पलता है।

बचपने में  मोह खोता खिलौनों का, जवानी में आराम
कोई क्या उसे  सिखाये ज़िंदगी, जो टूटकर फलता है।

मजबूरियाँ  बेशक  घेरे रहती , मुस्कान रहती फिर भी
जिम्मेदारी को गले लगाकर, हर पल हँसकर चलता है।

बदन  अक्सर थक जाता है, रूह को ना थकने देता वो
रिश्तेदारों की आँखों  में, यह  खून बनकर खलता है।

'कुमार'  करे  नमन  घर  के हर उस बड़े बेटे को यारों
जिसकी कुर्बानी से, दुःख का साया हर रात टलता है।  Dedicating to all the elder sons of families.

A small tribute to all the Sons.

बेटे कैसे होते हैं पता नहीं, जो लिखा उसे बहुत करीब से जिया है और फ़क्र है कि अपने बच्चों को इस से सीख दे पाऊँगा आने वाले समय में..!

आप सब की मोहब्बत से आज 1500 quote पूरे किए.. Thanks @ख़्वाब Divya for letting me know for this number.
छोटी सी  उम्र में घर को एड़ियों पर रखकर चलता है
घर का बड़ा बेटा अपनी गोद में सर रखकर पलता है।

बचपने में  मोह खोता खिलौनों का, जवानी में आराम
कोई क्या उसे  सिखाये ज़िंदगी, जो टूटकर फलता है।

मजबूरियाँ  बेशक  घेरे रहती , मुस्कान रहती फिर भी
जिम्मेदारी को गले लगाकर, हर पल हँसकर चलता है।

बदन  अक्सर थक जाता है, रूह को ना थकने देता वो
रिश्तेदारों की आँखों  में, यह  खून बनकर खलता है।

'कुमार'  करे  नमन  घर  के हर उस बड़े बेटे को यारों
जिसकी कुर्बानी से, दुःख का साया हर रात टलता है।  Dedicating to all the elder sons of families.

A small tribute to all the Sons.

बेटे कैसे होते हैं पता नहीं, जो लिखा उसे बहुत करीब से जिया है और फ़क्र है कि अपने बच्चों को इस से सीख दे पाऊँगा आने वाले समय में..!

आप सब की मोहब्बत से आज 1500 quote पूरे किए.. Thanks @ख़्वाब Divya for letting me know for this number.

Dedicating to all the elder sons of families. A small tribute to all the Sons. बेटे कैसे होते हैं पता नहीं, जो लिखा उसे बहुत करीब से जिया है और फ़क्र है कि अपने बच्चों को इस से सीख दे पाऊँगा आने वाले समय में..! आप सब की मोहब्बत से आज 1500 quote पूरे किए.. Thanks @ख़्वाब Divya for letting me know for this number. #beta #बेटा #Kumaarsthought #kumaardedication