Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे होने से मेरी आँखो ने कभी आँसू नहीं चाहे,

तुम्हारे होने से मेरी आँखो ने कभी आँसू नहीं चाहे,
डर है तुम्हारे छलकने का, आखिर इन नैनों मे, तुम हो ।

तुम कारण हो मेरी रातों मे अनिद्रा जगाने का,
फिर निद्रा से ना उठने का कारण भी, तुम हो।

कभी कहा नही जो किया है तुमसे, खोने का डर जो है,
आखिर मेरे लबों से निकलते हर अल्फाज़ में, तुम हो।

ये जो आवाज़ है, मेरे कानों से टकराती हुई,
सुनों, जानों, इस आवाज़ में भी, तुम हो।

मैंने जान लिया कि मेरे हृदय मे नही हो तुम,
मुझे महसूस हुआ है कि मुझमे, तुम हो।

©Deepanshu
  #तुमहो 

जानते हो? आज इतने समय बाद आखिर मेरे हृदय ने दोबारा श्वास ले ही ली (मुझे खुशी है, बहुत)। 😌❤️🍁.....

 #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #poem
deepanshu1148

Deepanshu

New Creator

#तुमहो जानते हो? आज इतने समय बाद आखिर मेरे हृदय ने दोबारा श्वास ले ही ली (मुझे खुशी है, बहुत)। 😌❤️🍁..... #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem poetry #poem #Love

162 Views