Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जब भी पुकारू तुम्हें तुम दौड़कर आना मेरे कान्ह

मैं जब भी पुकारू तुम्हें तुम दौड़कर आना 
मेरे कान्हा तुम सबकुछ छोड़कर आना 
लगन तुमसे जो लगी है बस यूं ही लगाए रखना 
कदम-कदम चलू जो मैं, तुम हाथ बढ़ाए रखना 
श्रद्धा,भक्ति, प्रेम मेरा विश्वास तुम्हीं से 
मेरे कान्हा मेरे प्राणो में स्वांस तुम्हीं से 
साँसो के हर मनके पर सुमिरा है नाम तुम्हारा 
तुझे देखे बिन मेरे नैनों से बहती अमृतधारा 
तुमसे बंधी प्रीत की डोर कमजोर ना होने देना 
अगर मैं कभी दिनभर की व्यवस्ताओ,भागदौड़, 
कोल्हाहल में तुम्हारा नाम लेना ही भूल जाऊ 
तुम मगर अपनी नज़र हमेशा मेरी और 
बनाए रखना मेरे कान्हा.....
मैं जब भी पुकारू तुम्हें तुम दौड़कर आना
मेरे कान्हा तुम सबकुछ छोड़ कर आना.....

©Moksha
  #krishna #love #kanha #lord 
#Nojoto #nojotohindi 
#poetry #poem #Shayari
mkkhiwalmkkhiwal3104

Moksha

Bronze Star
Growing Creator
streak icon18

#Krishna love #kanha #lord Nojoto #nojotohindi poetry #poem Shayari #कविता

234 Views