Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल कहता है थोड़ा ठहरो,रास्ता कहता और चलो। अ

White दिल कहता है थोड़ा ठहरो,रास्ता कहता और चलो।
अब मंज़िल  तो दूर नहीं है  उठ कर बैठो दौड़ चलो।।

सन्नाटा  ही  सन्नाटा  है  चारों  तरफ़   जिधर  देखो,
मंज़िल कहतीहै भय त्यागो घोर निराशा छोड़ चलो।।

जितना है संघर्ष कठिन  ये  क़िस्मत उतनी चमकेगी,
अपने सपनों के तालों को काबिलियत से तोड़ चलो।।

अपनी पूरी ताकत  झोंको  सागर  लांघो नाकामी का,
सफलता की कड़ियोंको अपनी मेहनतसे जोड़ चलो।।

©Hriday_Creates
  #Road