Nojoto: Largest Storytelling Platform

# आज जो बेटियां कमाने से या अपनी | English Shayar

आज जो बेटियां कमाने से या अपनी बुद्धि से फैसला लेने के काबिल होगी उन्हीं माता पिता को माता पिता कहा जायेगा और जो भाई और इस मॉडर्न जमाने का युवा ये समझेगा कि जितना आजाद घूमना पढ़ना बोलना कमाना उसके लिए जरूरी है बहन के लिए भी जरूरी है,

आज जो भाई केवल कमाना अपना काम समझेगा उसके रिश्ते कभी नही चलेंगे, बहने पढ़ती है कमाती है तो वे घर के काम भी करती है तुम्हे भी करने होंगे, तब असल में जमाना बदलेगा और तुम भी मॉडर्न जमाने के युवा कहलाओगे।
आज बेटियां कमज़ोर रहती है तो वे कमज़ोरी है हमारे भाईयो की पिताओं की हमारी संस्कृति धर्म की।

कम समझ कम बुद्धि का आदमी अगर हर चीज सिख कर आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी बन सकता है तो बेटियों/नारी को आगे ना बढ़ाने वाले "कम अक्ल के ही आदमी" हुए या कोई शक है इसमें?

अपने ही घर की नारी को आदमी ने हक अधिकार सम्मान,खुलकर जीना, जागरूक होना सब से वंचित रखा,
manyaparmar8573

Manya Parmar

Silver Star
New Creator
streak icon3

आज जो बेटियां कमाने से या अपनी बुद्धि से फैसला लेने के काबिल होगी उन्हीं माता पिता को माता पिता कहा जायेगा और जो भाई और इस मॉडर्न जमाने का युवा ये समझेगा कि जितना आजाद घूमना पढ़ना बोलना कमाना उसके लिए जरूरी है बहन के लिए भी जरूरी है, आज जो भाई केवल कमाना अपना काम समझेगा उसके रिश्ते कभी नही चलेंगे, बहने पढ़ती है कमाती है तो वे घर के काम भी करती है तुम्हे भी करने होंगे, तब असल में जमाना बदलेगा और तुम भी मॉडर्न जमाने के युवा कहलाओगे। आज बेटियां कमज़ोर रहती है तो वे कमज़ोरी है हमारे भाईयो की पिताओं की हमारी संस्कृति धर्म की। कम समझ कम बुद्धि का आदमी अगर हर चीज सिख कर आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी बन सकता है तो बेटियों/नारी को आगे ना बढ़ाने वाले "कम अक्ल के ही आदमी" हुए या कोई शक है इसमें? अपने ही घर की नारी को आदमी ने हक अधिकार सम्मान,खुलकर जीना, जागरूक होना सब से वंचित रखा, #Shayari

171 Views