Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझ नारी को कमजोर समझने वाले । कमजोर समझ कर वार न

मुझ नारी को कमजोर समझने वाले ।
कमजोर समझ कर वार न करना।
मुझ पर बार-बार उठती तुम्हारी ऊँगली।
चुप हूं मैं फिर भी ,
मेरी चुप्पी को ,
ये गलती है तुम्हारी मुझे लाचार समझना ।
मुझ पर हाथ उठाने वाले ,
गन्दी नज़र गड़ाने वाले,
मेरी तरफ अपनी राह मोड़ न लेना।
समझ रहे हो जो तुम फूल मुझे,
कोमल समझ कर तोड़ न लेना।
माँ बन कर तुम्हारा वंश चलाने वाली मैं ।
मैं ही ममता की सागर हूँ ।
हर कष्ट को अपने अंदर लेने वाली ,
मैं अबला नही ,
मैं ही सुख से भरी गागर हूँ।
कमजोर समझ कर मुझे भूल न करना ।
रानी झांसी की भांति मुझे आता है लड़ना।
कोमल हु , मैं जन्मी कांटे हजार लिये ।
शीतल पानी जैसी मैं ,ज्वालामुखी सी अंगार लिए ।
मैं दुर्गा भी हु , मैं काली भी।
मैं ही सूखा , मैं ही हरियाली भी।
✍️रिंकी
  मुझ नारी को कमजोर समझने वाले ।
कमजोर समझ कर वार न करना।
मुझ पर बार-बार उठती तुम्हारी ऊँगली।
चुप हूं मैं फिर भी ,
मेरी चुप्पी को ,
ये गलती है तुम्हारी मुझे लाचार समझना ।
मुझ पर हाथ उठाने वाले ,
गन्दी नज़र गड़ाने वाले,
मुझ नारी को कमजोर समझने वाले ।
कमजोर समझ कर वार न करना।
मुझ पर बार-बार उठती तुम्हारी ऊँगली।
चुप हूं मैं फिर भी ,
मेरी चुप्पी को ,
ये गलती है तुम्हारी मुझे लाचार समझना ।
मुझ पर हाथ उठाने वाले ,
गन्दी नज़र गड़ाने वाले,
मेरी तरफ अपनी राह मोड़ न लेना।
समझ रहे हो जो तुम फूल मुझे,
कोमल समझ कर तोड़ न लेना।
माँ बन कर तुम्हारा वंश चलाने वाली मैं ।
मैं ही ममता की सागर हूँ ।
हर कष्ट को अपने अंदर लेने वाली ,
मैं अबला नही ,
मैं ही सुख से भरी गागर हूँ।
कमजोर समझ कर मुझे भूल न करना ।
रानी झांसी की भांति मुझे आता है लड़ना।
कोमल हु , मैं जन्मी कांटे हजार लिये ।
शीतल पानी जैसी मैं ,ज्वालामुखी सी अंगार लिए ।
मैं दुर्गा भी हु , मैं काली भी।
मैं ही सूखा , मैं ही हरियाली भी।
✍️रिंकी
  मुझ नारी को कमजोर समझने वाले ।
कमजोर समझ कर वार न करना।
मुझ पर बार-बार उठती तुम्हारी ऊँगली।
चुप हूं मैं फिर भी ,
मेरी चुप्पी को ,
ये गलती है तुम्हारी मुझे लाचार समझना ।
मुझ पर हाथ उठाने वाले ,
गन्दी नज़र गड़ाने वाले,

मुझ नारी को कमजोर समझने वाले । कमजोर समझ कर वार न करना। मुझ पर बार-बार उठती तुम्हारी ऊँगली। चुप हूं मैं फिर भी , मेरी चुप्पी को , ये गलती है तुम्हारी मुझे लाचार समझना । मुझ पर हाथ उठाने वाले , गन्दी नज़र गड़ाने वाले, #Collab #नारीशक्ति #मैंहूँ #यकदीदी #यकबाबा #यकहिंदीकोट्स