Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक - पधारो मेरे प्रदेश तुम, मेरे राजस्थान में(

शीर्षक - पधारो मेरे प्रदेश तुम, मेरे राजस्थान में(राजस्थान दिवस पर)
-------------------------------------------------------------
(शेर)- बारां का डोल मेला, दशहरा कोटा का दिखाऊँ मैं।
    बूंदी की तीज, गणगौर जयपुर की तुमको बताऊँ मैं।।
    अलगोजा , कालबेलिया नृत्य, देखो तुम राजस्थान में।
   प्रसिद्ध तलवार सिरोही की, सम्मान में भेंट कराऊँ मैं।।
-------------------------------------------------------------------
पधारो मेरे प्रदेश तुम, मेरे राजस्थान में।
उत्सुक हैं मेरा प्रदेश,तुम्हारे स्वागत सम्मान में।।
पधारो मेरे प्रदेश तुम ------------------------।।

गढ़ गढ़ तो चितौड़गढ़, अभेद्य गढ़ कुंभलगढ़ है।
बीकानेर का जूनागढ़ और, प्रसिद्ध नाहरगढ़ है।।
जैसलमेर का स्वर्णदुर्ग, प्रसिद्ध हिन्दुस्तान में।
पधारो मेरे प्रदेश तुम -------------------------।।

राणा प्रताप, पद्मिनी की, यह जन्मभूमि है।
राणा सांगा, दुर्गादास की,यह कर्मभूमि है।।
मीरा,पन्नाधाय की गाथा, गूंजे आसमान में।
पधारो मेरे प्रदेश तुम -------------------------।।

केर सागरी, दाल बाटी, पहचान राजस्थान की।
घूमर नृत्य और पगड़ी, शान है राजस्थान की।।
सैर कराये बनकर जहाज, ऊंट रेगिस्तान में।
पधारो मेरे प्रदेश तुम -------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार- 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार
शीर्षक - पधारो मेरे प्रदेश तुम, मेरे राजस्थान में(राजस्थान दिवस पर)
-------------------------------------------------------------
(शेर)- बारां का डोल मेला, दशहरा कोटा का दिखाऊँ मैं।
    बूंदी की तीज, गणगौर जयपुर की तुमको बताऊँ मैं।।
    अलगोजा , कालबेलिया नृत्य, देखो तुम राजस्थान में।
   प्रसिद्ध तलवार सिरोही की, सम्मान में भेंट कराऊँ मैं।।
-------------------------------------------------------------------
पधारो मेरे प्रदेश तुम, मेरे राजस्थान में।
उत्सुक हैं मेरा प्रदेश,तुम्हारे स्वागत सम्मान में।।
पधारो मेरे प्रदेश तुम ------------------------।।

गढ़ गढ़ तो चितौड़गढ़, अभेद्य गढ़ कुंभलगढ़ है।
बीकानेर का जूनागढ़ और, प्रसिद्ध नाहरगढ़ है।।
जैसलमेर का स्वर्णदुर्ग, प्रसिद्ध हिन्दुस्तान में।
पधारो मेरे प्रदेश तुम -------------------------।।

राणा प्रताप, पद्मिनी की, यह जन्मभूमि है।
राणा सांगा, दुर्गादास की,यह कर्मभूमि है।।
मीरा,पन्नाधाय की गाथा, गूंजे आसमान में।
पधारो मेरे प्रदेश तुम -------------------------।।

केर सागरी, दाल बाटी, पहचान राजस्थान की।
घूमर नृत्य और पगड़ी, शान है राजस्थान की।।
सैर कराये बनकर जहाज, ऊंट रेगिस्तान में।
पधारो मेरे प्रदेश तुम -------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार- 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार