📢 सावधान निकट भविष्य में चुनाव है 📢
प्रिय मित्रों!
❤️ सप्रेम नमस्कार 🙏🏻
"चोर चोर मौसेरे भाई" संवैधानिक मंदिर संसद के सदस्यों का हाल ऐसा ही है। यहाँ विरोधी भी परस्पर पर्दे के पीछे मिले हुए है बस रंगमंच पर हमें भिन्न-भिन्न दिखाई देते हैं। इसलिए इनको लेकर आपसी सम्बन्धों और रिश्तों को धूमिल कर मटियामेट नही करे, यही समझदारी है।
रही बात चुनाव की तो जनता को लगता है वह अपने प्रतिनिधि का चुनाव करती है परन्तु दोस्तों सच तो यह है दस-बारह बहुराष्ट्रीय कंपनियां जिस खिलौने में चाबी भर देती है बस वह खिलौना मार्केट में चल पड़ता है। डिजिटल इण्डिया में असम्भव भी संभव है हालांकि आम जनता को यह देर से समझ आयेगा। स्वविवेक से अपने संवैधानिक अधिकार "मताधिकार" का प्रयोग अत्यावश्यक रूप से करे लेकिन दलभक्ति या दलों को लेकर आपस में नही टकराये। यही भविष्य के लिए लाभदायक होगा। #कविता#nojotohindi#hatred#election#public#democracy#dangerous#humunity#Anil_Kalam#Anil_Ray