Find the Best humunity Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthow many bones are in the human body, the humma song from ok jaanu, humus is a natural material, being human meaning in hindi, humus meaning in hindi,
Anil Ray
चल अनिल! थोड़ा-सा बाजार में नफ़रत! का व्यापार भी कर जाये हम कहाँ सीख पाये दलीलों से कभी... बस! इस जहां में सिर्फ 'मैं' ही रहूँ न ही और भी कोई अधिशेष रहे एक बस! यही तो सोच भारी है अभी... शायद! राम-रावण भी उस स्वर्ग में अब एक साथ चौसर खेलते होगें नाम उनके अनेक युद्ध बाकि है अभी... वापस लौटकर आना ही होगा तुम्हें ज़ख्म सह लेने के बाद यकीनन यारों परस्पर विचार मिलना बाकि है अभी... ज़ख्म खाकर, टूटकर यह जिस्म तेरा तड़प, जलन, दुःख सिखाएंगे तुमको इंसां ही हो पर इंसानियत बाकि है अभी... 'लक्ष्मी' देकर भी 'लक्ष्मी' को खरीदना फिर उसी लक्ष्मी-मूर्ति से लक्ष्मी मांगना इसे क्या कहेंगे विचार करना यारों कभी... ©Anil Ray 📢 सावधान निकट भविष्य में चुनाव है 📢 प्रिय मित्रों! ❤️ सप्रेम नमस्कार 🙏🏻 "चोर चोर मौसेरे भाई" संवैधानिक मंदिर संसद के सदस्यों का हाल ऐसा ही है। यहाँ विरोधी भी परस्पर पर्दे के पीछे मिले हुए है बस रंगमंच पर हमें भिन्न-भिन्न दिखाई देते हैं। इसलिए इनको लेकर आपसी सम्बन्धों और रिश्तों को धूमिल कर मटियामेट नही करे, यही समझदारी है। रही बात चुनाव की तो जनता को लगता है वह अपने प्रतिनिधि का चुनाव करती है परन्तु दोस्तों सच तो यह है दस-बारह बहुराष्ट्रीय कंपनियां जिस खिलौने में चाबी भर देती है बस वह खिलौना मार्केट में चल पड़ता है। डिजिटल इण्डिया में असम्भव भी संभव है हालांकि आम जनता को यह देर से समझ आयेगा। स्वविवेक से अपने संवैधानिक अधिकार "मताधिकार" का प्रयोग अत्यावश्यक रूप से करे लेकिन दलभक्ति या दलों को लेकर आपस में नही टकराये। यही भविष्य के लिए लाभदायक होगा।
📢 सावधान निकट भविष्य में चुनाव है 📢 प्रिय मित्रों! ❤️ सप्रेम नमस्कार 🙏🏻 "चोर चोर मौसेरे भाई" संवैधानिक मंदिर संसद के सदस्यों का हाल ऐसा ही है। यहाँ विरोधी भी परस्पर पर्दे के पीछे मिले हुए है बस रंगमंच पर हमें भिन्न-भिन्न दिखाई देते हैं। इसलिए इनको लेकर आपसी सम्बन्धों और रिश्तों को धूमिल कर मटियामेट नही करे, यही समझदारी है। रही बात चुनाव की तो जनता को लगता है वह अपने प्रतिनिधि का चुनाव करती है परन्तु दोस्तों सच तो यह है दस-बारह बहुराष्ट्रीय कंपनियां जिस खिलौने में चाबी भर देती है बस वह खिलौना मार्केट में चल पड़ता है। डिजिटल इण्डिया में असम्भव भी संभव है हालांकि आम जनता को यह देर से समझ आयेगा। स्वविवेक से अपने संवैधानिक अधिकार "मताधिकार" का प्रयोग अत्यावश्यक रूप से करे लेकिन दलभक्ति या दलों को लेकर आपस में नही टकराये। यही भविष्य के लिए लाभदायक होगा।
read moreAnil Ray
स्याही को बिकते देखा बाज़ार में उम्मीद-ए-वफ़ा सिर्फ़ काग़ज़ से... कलम सदमे में है रक्त अश्रु सरीता भाव बिनभाव-सा चंद कागज़ से... मोहब्बत कभी बेइंतहा तुझसे मंच अरमानों! का धुआं उठा दिल से... क़ब्र-दफ़न हो गयी क़ाबिल कलम मन अंधेरे में खोज रहा है मन से... तानाशाही शक्ति संगठित है अनिल निरंकुश सत्ता करे मन की मन से... 🤔 ©Anil Ray 💞प्रेम अपने परवां तक पहुंचे💞 बहुत ऊंची उड़ान तक पहुंचे जमीं से आसमां तक पहुंचे। अल्प-मान क्या मिला तुमको तुम तो अभिमान तक पहुंचे?
💞प्रेम अपने परवां तक पहुंचे💞 बहुत ऊंची उड़ान तक पहुंचे जमीं से आसमां तक पहुंचे। अल्प-मान क्या मिला तुमको तुम तो अभिमान तक पहुंचे?
read moreK V SINGH
Aap sab ko EID ki bahut bahut Mubarakbad ©K V Singh आप सबको ईद मुबारक🤲 #Eid #Festival #humunity #Happy #Blessed #Culture #Nojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited