Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तक सहती रही वो तुम्हारे जुर्म और अत्याचारों को

जब तक सहती रही वो 
तुम्हारे जुर्म और अत्याचारों को
तो अच्छी बहू कहलाई
पर जैसे ही उसने अपने 
अधिकारों की बात की,
तो छोड़ दिया गया उसे
लगाकर चरित्रहीनता का लांछन
और छुपा ली तुम लोगों ने अपने बेटे
की खामियां बड़ी सफाई से
आज फिर से छली गई एक स्त्री
स्त्रियों के द्वारा ही
और साबित हुई समाज में 
पुरुषों की प्रधानता।

©Ms. 5tranger #adhikar
जब तक सहती रही वो 
तुम्हारे जुर्म और अत्याचारों को
तो अच्छी बहू कहलाई
पर जैसे ही उसने अपने 
अधिकारों की बात की,
तो छोड़ दिया गया उसे
लगाकर चरित्रहीनता का लांछन
और छुपा ली तुम लोगों ने अपने बेटे
की खामियां बड़ी सफाई से
आज फिर से छली गई एक स्त्री
स्त्रियों के द्वारा ही
और साबित हुई समाज में 
पुरुषों की प्रधानता।

©Ms. 5tranger #adhikar
81997150337129899

Ms. 5tranger

New Creator