Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो मैया यशोदा बहुत जल्द में इस दुनिया में आने वा

सुनो मैया यशोदा बहुत जल्द में इस दुनिया में आने वाला हु 
बहुत देख लिया ये संसार आपकी आँखों से
अब खुद की आँखों से दीदार करने वाला हु 
माँ में बहुत जल्द आने वाला हु 

माँ भगवती की आपकी भक्ति का वरदान पूरा करने वाला हु 
परिवार  की हर एक मन्नत को पूरा में करने वाला हु 

लाला रूपी कृष्णा का अंश में बनने वाला हु 
धर्मेश दादा के हर सपने पुरे में करने वाला हु 
पारुल दादी का लाडला कनैया में बनने वाला हु 
मिलन चाचू का हार्द रूम में हतियाने वाला हु 

माता पिता के आँखों का सितारा मुझे बनना हे 
अनोखी हर चीज़ को बहुत जल्द पाना हे 
हार्दिक बधाई सब की मुझसे मिलने वाली हे 
आगमन मेरा मानो उत्सव होने वाला हे 

बहुत हुवा अब भीतर रोना खुशिया लेने आउगा 
हर चहेरे पर मुस्कान मेरे नाम से लाऊगा 
काली कोटड़ी की ये सजा जल्दी पूरी करूँगा 
मक्खन मिश्री का उपहार सबको में खिलाऊँगा 

"धुला"मामा की कृपा को  हमेशा याद रखूँगा 
एला विजय के  सपनो का नातिन में बनूँगा 
रात की आपकी नींद को में बेकार करूँगा
पूरा दिन सुख सैया पे में जुलता रहूँगा

#धुलो

©ધુલો
  #paani