Nojoto: Largest Storytelling Platform

आहट होती है किसी के आने की यू चुपके से खटखटाने की,

आहट होती है किसी के आने की
यू चुपके से खटखटाने की,

दिल सहम स जाता है,
यू झूठी दस्तक आने की,
कौन है? क्यों आया?

क्या अब भी कुछ बचा है मुझमे,
जिसकी आरजू बची हो किसी में,
मुझे तोड़ जाने की।

©Barnwal Chhoti
  #Dar