Nojoto: Largest Storytelling Platform

लघुकथा: यमराज के यमदूतों द्वारा एक ही समय

  लघुकथा: 
      यमराज के यमदूतों द्वारा एक ही समय दो व्यक्तियों को यमलोक ले जाया गया । उनमें से एक थे अमीर और लोकप्रिय हस्ती लाला अमीचंद जो हमेशा बस पैसा कमाने की सोचते थे । जिन्होंने कभी जरूरतमंद की मदद नहीं की और , दुसरे इन्सान का नाम था चुनीलाल जो सरल स्वभाव के और गरीब थे, पर वो बिल्कुल कर्ण की तरह मदद करते थे । भले उनके घर में खाना सिमित हो पर राह चलते जरूरतमंद को बांटने से पीछे नहीं हटते थे । 
          
      दोनों को यमलोक की अदालत में ले जाया गया । जब चित्रगुप्त से न्यायधीश ने हिसाब पुछा तो उन्होंने चुनीलाल को सारी सजाओं से मुक्त कर दिया क्योंकि उन्होंने एक भी पाप नही किये थे । उनका पुण्य का घड़ा भर चुका था । और दुसरी तरफ अमीचंद को यमलोक के कारावास की सजा की गई क्योंकि उन्होंने अमीर बनने की लालच में धरती पर बहुत सारे बुरे कामों को अंजाम दिया था।

सार: आपके सारे पाप पुण्य का हिसाब किताब उनके पास जमा होता है । भले आप एक अच्छा काम नही कर पाये पर बुरा काम भी मत किजिए। #कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkपापऔरपुण्य 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkr2021
  लघुकथा: 
      यमराज के यमदूतों द्वारा एक ही समय दो व्यक्तियों को यमलोक ले जाया गया । उनमें से एक थे अमीर और लोकप्रिय हस्ती लाला अमीचंद जो हमेशा बस पैसा कमाने की सोचते थे । जिन्होंने कभी जरूरतमंद की मदद नहीं की और , दुसरे इन्सान का नाम था चुनीलाल जो सरल स्वभाव के और गरीब थे, पर वो बिल्कुल कर्ण की तरह मदद करते थे । भले उनके घर में खाना सिमित हो पर राह चलते जरूरतमंद को बांटने से पीछे नहीं हटते थे । 
          
      दोनों को यमलोक की अदालत में ले जाया गया । जब चित्रगुप्त से न्यायधीश ने हिसाब पुछा तो उन्होंने चुनीलाल को सारी सजाओं से मुक्त कर दिया क्योंकि उन्होंने एक भी पाप नही किये थे । उनका पुण्य का घड़ा भर चुका था । और दुसरी तरफ अमीचंद को यमलोक के कारावास की सजा की गई क्योंकि उन्होंने अमीर बनने की लालच में धरती पर बहुत सारे बुरे कामों को अंजाम दिया था।

सार: आपके सारे पाप पुण्य का हिसाब किताब उनके पास जमा होता है । भले आप एक अच्छा काम नही कर पाये पर बुरा काम भी मत किजिए। #कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkपापऔरपुण्य 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkr2021