Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रमज़ान_कोराकाग़ज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रमज़ान_कोराकाग़ज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about रमज़ान की फ़ज़ीलत, रमज़ान के रोज़े आए, रमज़ान के रोज़े, रमज़ान,

  • 21 Followers
  • 338 Stories
    PopularLatestVideo

Faizan Rangrezz

11 वा रमज़ान मुबारक हो #रमज़ान_कोराकाग़ज़ Fatima Ali #Motivational

read more
mute video

Faizan Rangrezz

11 वा रमज़ान मुबारक हो #रमज़ान_कोराकाग़ज़ Fatima Ali #Motivational

read more
mute video

Simant Sharma

मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, गुरूद्वारे, सब बंद हैं
दुनियाँ जहान के अजूबे और मीनारें, सब बंद हैं
खुले हैं दरवाज़े बस इंसानियत के रहनुमाओं के
हसीन वादियाँ और दिलकश नज़ारे, सब बंद हैं

नुक्कड़ गाँवों के , शहरों के गलियारे , सब बंद हैं
शोर लहरों का और सागर के किनारे, सब बंद हैं
खुलीं हैं बाहें चंद फरिश्तें, मेहनतकश इंसानों की
ये दिशायें, फिजायें, घटायें और बहारें, सब बंद है

जम्हूरियत और हुक्मरानों की सरकारें, सब बंद हैं
दिखावे वज़ीरो के, सियासी दांव सारे,  सब बंद हैं
महफूज़ है अब भी इंसा, कुदरत के रहमो करम पे
सोने के महल, चौखटे, खिड़की, दिवारें, सब बंद हैं #रमज़ान_कोराकाग़ज़

Krish Vj

झूम कर आएगा  सावन होगी खुशियों  की बरसात 
मुस्कुरा तू, कर उदासी दूर,  अपनों का  होगा साथ 
 
हर "अर्जियां" पहुँची   गयी हैं  "ख़ुदा" तक कृष्णा 
अब हर  दुआ  कबूल होगी, होगीं  सुकून की छाँव 

निराशा आशा में बदलेगी, आत्मविश्वास होगा साथ 
सुख होगा दिन रैन अब, अपनों का संग हाथ होगा 

इबादत रंग लाएगी तेरी,आयेंगे वो फिर से तेरे साथ 
जन्नत का सफ़र होगा, पिया जी होंगे अब तेरे साथ   रमज़ान:_ खुशियो की बरसात (30/30)
#kkr2021 #kkखुशियोंकीबरसात #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

इबादत  कर तू नेक दिल से ख़ुदा की कृष्णा
बरसेगी रहमत,  रहमतों की रात भी आएगी 

नेकी की राह पर चलता जा तू बस  "कृष्णा"
ख़ुदा के सामने तेरी "फ़रियाद" भी   आएगी 

रख  खुश  अपने  "माँ-पिता"  को तू हरपल 
उनकी दुआ से सुकून की  "सौगात" आएगी 

भला कर लाचार,गरीब, असहायों का कृष्णा 
"ख़ुदा" के  लबों पर तेरा नाम ज़रूर आएगा  रमज़ान:_ रहमतों की रात (29/30)

#कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkरहमतोंकीरात #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

चलते-चलते इस "सफ़र" में आगे मैं आया 
माँ की आँखों का हर "ख़्वाब" मैं ले आया 

बरसती रही आँखे, मैं ज़िम्मेदारी  ले आया 
लबों पर माँ का नाम, याद संग मैं ले आया 

भीड़ भरी इन शहर की गलियों में मैं आया 
कंही तुमसा "माँ" मैंने नहीं कोई यहाँ पाया

तन्हा अकेला चला  जिम्मेदारी के सफ़र में 
ख़्वाब तेरे मुकम्मल हो, इसलिए  मैं आया 

"रहमत  और दुआ" का असर होगा ज़रूर 
माँ के  ख़्वाब पूरा कर लौट जाऊँगा ज़रूर   रमज़ान:_चलते-चलते (28/30)

#kkr2021 #kkचलतेचलते #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #अल्फाज_ए_कृष्णा #pinterest

Krish Vj

मुद्दतों के  बाद "इश्क़"  का फ़िर पैग़ाम आया है 
बरसों बाद लबों  पर उनके हमारा  नाम आया है

रब ने दी  खुशियाँ, "इश्क़"  का फ़रमान आया है
आयेंगे वो  लौट कर, खुशी  का "सगुन" आया है 

फ़िर दुनिया मेरी खूबसूरत होगी, महबूब आया है 
लबों से लब मिलेंगे,प्रेम ने खुशी का राग  गाया है 

सजेगी महफ़िल की रौनक-ए-महफ़िल  आया है 
लहर मिलेगी सागर से लहरों में "ख़ुमार" छाया है

आरज़ू मुकम्मल होगी अब रब लौट कर आया है
हाथ में तेरा हाथ होगा,खुशियाँ का साथ आया है  रमज़ान:_ इश्क़ का पैगाम 
#kkr2021 #kkइश्क़कापैग़ाम #रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

" कौन 
अपना 
कौन
पराया " रमज़ान "_ कौन अपना कौन पराया (26/30)

#kkकौनअपनाकौनपराया #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkr2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

रमज़ान:_ हुस्न की जादूगरी नज़रों से नज़रे मिली घायल दिल हुआ है महबूब के "हुस्न" की कैसी ये जादूगरी है कजरारी आँखों में "सुरमा" लगाए बैठे है दिल पर "ज़ालिम" बिजली गिराए बैठे हैं माथे पर बिंदिया "सूरज" सी चमक रहीं है #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkहुस्नकीजादूगरी #अल्फाज_ए_कृष्णा

read more
नज़रों से नज़रे मिली घायल दिल हुआ  है 
महबूब के "हुस्न" की  कैसी ये  जादूगरी है 
कजरारी आँखों में "सुरमा" लगाए  बैठे  है 
दिल पर "ज़ालिम" बिजली  गिराए  बैठे हैं 

माथे पर बिंदिया "सूरज" सी चमक रहीं है 
उस पर "माहताब सा" टीका लगाए बैठे हैं 
नयन मयखाना से,मदिरा "बरसाये"  बैठे है 
मदहोश हैं  हम, वो भी ज़ाम सजाये बैठे है

"कृष्ण वर्ण" से ये  केश "मनोहारी" लगे है 
मानो  "बादलों" के संग  वो इतराए बैठे है 
पाँव में "पायल" खनकती "सुरीली"  सी है 
मोहन की "मुरली"  "राधे" के  लिए बजे है रमज़ान:_ हुस्न की जादूगरी

नज़रों से नज़रे मिली घायल  दिल हुआ  है 
महबूब के "हुस्न" की  कैसी ये  जादूगरी है 
कजरारी आँखों में "सुरमा" लगाए  बैठे  है 
दिल पर "ज़ालिम" बिजली  गिराए  बैठे हैं 

माथे पर बिंदिया "सूरज" सी चमक  रहीं है

Krish Vj

दुनिया  एक  पहेली है  अपनी है  पराई  भी है 
"पैसे" की   दीवानी है, गरीब की  कब सानी है 
सुख भी  यहाँ  दुःख भी, ज़ख्म पर   मरहम है 
स्वार्थ की  मतवाली,अपने काम से ही काम है 

बेदर्द बड़ी है  दुनिया, सिर्फ़ दर्द देना जानती है 
घायल  कर के दिल,  ज़ख़्म कुरेदना जानती  है 
इंसान  बड़ा नहीं मज़हब है,दौलत ही "रब"  है
मेरा  पेट भरा,  मुझे  दूसरों से क्या? ये सब हैं 

"माँ-बाप" को ठुकरा  कर हम, जैसे नवाब हुए
पता नहीं जाने,  उनके  कितने ख़्वाब राख हुए 
दुनिया खेल तमाशा  है, आज  मैं राजा कल तू 
भूल गई मानवता, सब एक जैसे, वैसा ही है तू  रमज़ान:_दुनिया (24/30)
#kkदुनिया #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #अल्फाज_ए_कृष्णा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile