Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल :- है भरम तेरा... वन-: २१२ २१२ २१२२१२ है भर

ग़ज़ल :- है भरम तेरा...
वन-: २१२ २१२ २१२२१२

है भरम तेरा के वो सुधर जाएंगे, 
धमकियों से तिरी क्या वो डर जाएंगे | १|

लड़खड़ाते कदम संभलेंगे कभी,
 छोड़ मैंखाना अपने ही घर जाएंगे। २ ।

क्या भरोसा है उनकी किसी बात का, 
हां वो तो बे-अदब हैं मुकर जाएंगे। ३ ।

डर है इज़हार कैसे करु तू बता, 
दिल के जज़्बात भी बे-असर जाएंगे | ४ |

कब कहां सिर झुकाना हुनर सीख लो, 
इल्म ये भी बड़े काम कर जायेंगे |५|

हम ठिकाना तलाशें भला किस गली, 
सोचते हैं कि कल दोपहर जाएंगे। ६ ।

साल तनुजा नया आ गया है बता, 
अब पुराने हसीं दिन किधर जाएंगे। ७ ।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #Gazal #NojotoHindi#Nojoto
#shayri #NojotoFilms #hindi
#urdu #MyThoughts 
13/06/2023

ग़ज़ल :- है भरम तेरा...
वज़्न-: २१२ २१२ २१२२१२

#gazal #nojotohindiNojoto #shayri #NojotoFilms #Hindi #urdu #MyThoughts 13/06/2023 ग़ज़ल :- है भरम तेरा... वज़्न-: २१२ २१२ २१२२१२ #शायरी

10,810 Views