Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life आखिर क्यों में तुम्हें कभी भुला नहीं

Village Life आखिर क्यों में तुम्हें कभी भुला नहीं पाता
जबकि किसी के लिए इतना सोचा ही नहीं
ये कौन सा वादा है जाने तेरे मेरे दरमियां
जो तेरे अलावा में और कहीं भटकता ही नहीं
में खो चुका था खुद को जब तुमसे मिला
पता नहीं अब मैं खुद से क्यों मिला हुं
मैं महसूस कर सकता हूं तेरी हर धड़कन
जैसे में अपनी ही बातों को सुन रहा हूं
 समझना मुश्किल है आखिर चल क्या रहा है
मैं एक अजीब चीज को महसूस कर रहा हूं
क्या मैं इंतजार में था तेरे मुझे मालूम नहीं
जो हर किसी से मै कटता चला गया हुं








मेरी तलाश,,,

©Vickram
  #villagelife मेरी तलाश,,,
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator

#villagelife मेरी तलाश,,, #शायरी

117 Views