Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किसी रात कोई सितारा टूटे और गिर जाए , या कभ

White किसी रात कोई सितारा टूटे और गिर जाए , 
या कभी राह चलते तू ही सामने आ जाए ;
एक आवाज आनी है कि रुक के देख लूं , 
मगर ज़मीर ना मानेगा कि तुझे देखा जाए ;
तुम चमकना चाहते थे बस दूसरो के नज़रों में ,
तो क्यों ना तुमको नज़रों से उतारा जाए ;
बुज़ुर्ग कहते भी हैं कि वफ़ा औरत का श्रृंगार है ,
तो क्यों ना तुमको विधवा ही कहा जाए ;
तारिफ़ें तो बहुत ज़्यादा की थी तुमने मेरी ,
तुम्हारे कौन से झूठ को सच माना जाए ;
मुझे अब डर है जिंदगी में चोरों का ,
क्यों अब घर का दरवाजा खुला छोड़ा जाए....

©Vibhu Karn
  फिर किसी पर भरोसा क्यों करना अब?? 
#Sad_Status 
#Shayar #alone #Shayari #Love #Relationship #rishte 
#SAD #Love #BreakUp
vibhukarn3710

Vibhu Karn

New Creator

फिर किसी पर भरोसा क्यों करना अब?? #Sad_Status #Shayar #alone Shayari Love #Relationship #rishte #SAD Love #BreakUp #शायरी

207 Views