Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर एक दिन , सब चले जाएंगे , कुछ नहीं बदलेगा , लोग

फिर एक दिन ,
सब चले जाएंगे ,
कुछ नहीं बदलेगा ,
लोग बदल जाएंगे ,
कागजी चेहरों के ,
रंग उतर जाएंगे ,
शिउली फूल सा ,
सब बिखर जाएंगे ,
तुम्हारी खामोशियों का ,
हिस्सा बन जाएंगे ,
तुम्हारी जिंदगी से , 
लोग चले जाएंगे ,
तुम्हे दुनिया में ,
अकेला कर जाएंगे , 
कुछ नहीं बदलेगा ,
लोग बदल जाएंगे ,
समंदर सूख जाएगा ,
किनारे रह जाएंगे ,
रात गुज़र जाएगी ,
सितारे रह जाएंगे ,
जाते हुए लोग ,
आदतन पुकारे जाएंगे ,
हम फिर भी ,
अनदेखे किए जाएंगे , 
फिर यू ही ,
सब चले जाएंगे ,
कुछ नहीं बदलेगा ,
लोग बदल.....

©Vibhu Karn
  और फिर एक दिन...
#Shayar #Shayari #alone #akelapan #ishq #poem 
#RoadTrip
vibhukarn3710

Vibhu Karn

New Creator

और फिर एक दिन... #Shayar Shayari #alone #akelapan #ishq #poem #RoadTrip #शायरी

90 Views