Nojoto: Largest Storytelling Platform

रईसों में गरीबी, दुआओ में धोखा.... जनाब अभी आपने

रईसों में गरीबी, दुआओ में धोखा.... 
जनाब अभी आपने देखा क्या है? 
रागों मे खून, खुन का खून! 
शौख, चांद, कहीं भूख में सपने 
पत्थर को गस्ती रस्सी, ये ज़ख़्म 
फिर मज़ाक,! कहेंगे क्या है हम ? 
भीड़ में चीखती बेजुबान वो चीख़, 
जनाब अभी आपने देखा क्या है! 
कफन को आशु, सांसो को घुटन 
हस्ते हुए चेहरों में, ये धोखा क्या है 
जनाब अभी आपने देखा क्या है?

©Shripnya Pandey
  🌼
#kitaabein #poem #writers #hindipoem #hindishayari #originalpoetry #nojoto