Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत नूर था सितमगर के हसीन से चेहरे पर और मैं मुरी

बहुत नूर था सितमगर के हसीन से चेहरे पर
और मैं मुरीद रहा हूं उनकी हर एक अदा पर
अब मुलाक़ात सपनों में होती रहती है सुख़न
मगर ना चेहरे पे मलाल है ना माथे पे शिकन

©अदनासा-
  #हिंदी #चेहरा #नूर #सितमगर #मलाल #शिकन #Instagram #Facebook #सपनें #अदनासा