Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटियां आती है कभी भाग्य बन के कभी घर की लक्ष्मी

बेटियां आती है 
कभी भाग्य बन के कभी घर की लक्ष्मी बन के
कभी आती है पारियों के वेश में 
कभी पापा की गुड़िया तो कभी मम्मा की आंखों का तारा 
छा जाती है बन  उनके सपनों का सहारा 
भाग्यलक्ष्मी बन घर में गूजे उसकी पायल की झंकार 
चाचू की लाडली और बुआ का दुलारी 
हर घर में हो इस नन्ही सी परी की आने की ढेर सारी तयारी
चारो दिशाएं भी दे अपना उसे आशीष 
कर्मो से अपने नाम रोशन करे 
हर संकट में ढाल वो सबका बन के रहे 
आज मैं चाहूं ये वरदान नन्ही सी परी को देना बुद्धि
विवेक और और सबका करे आदर सम्मान 
 हे प्रभु आपसे चाहिए बस ये वरदान
chandani chauraisa sona (mlc)
👼

©sonachaurasia नन्ही परी

#motherlove
बेटियां आती है 
कभी भाग्य बन के कभी घर की लक्ष्मी बन के
कभी आती है पारियों के वेश में 
कभी पापा की गुड़िया तो कभी मम्मा की आंखों का तारा 
छा जाती है बन  उनके सपनों का सहारा 
भाग्यलक्ष्मी बन घर में गूजे उसकी पायल की झंकार 
चाचू की लाडली और बुआ का दुलारी 
हर घर में हो इस नन्ही सी परी की आने की ढेर सारी तयारी
चारो दिशाएं भी दे अपना उसे आशीष 
कर्मो से अपने नाम रोशन करे 
हर संकट में ढाल वो सबका बन के रहे 
आज मैं चाहूं ये वरदान नन्ही सी परी को देना बुद्धि
विवेक और और सबका करे आदर सम्मान 
 हे प्रभु आपसे चाहिए बस ये वरदान
chandani chauraisa sona (mlc)
👼

©sonachaurasia नन्ही परी

#motherlove