Nojoto: Largest Storytelling Platform

गाँव का धर्मपरिवर्तन ********************* शहर बन

गाँव का धर्मपरिवर्तन
*********************

शहर बना मैं गाँव को उजाड़  , मैं शहरी लाले लाल।
दीवानी मैं चकाचौंध की,तु कीचड़ की धूल।।

जैसी रखते सोच हम, वैसी ऊंची बोल।
हम पालते रंगा सियार भी ,पहने कोई खोल।।

हम देते फैशन को जादुई मुकाम, ऊँची ऊँची इमारत छूता आसमान।
सोहरतवाजी में सभी को नचाते, गॉव का काट रहें हैं मान सम्मान कान।।

मेरे पास जो है बनाते उसे शिक्षित बहुरिया, यकीनन करती खूब कमाल।
गाँव को टाटा बाये - बाए बोलते, करते धर्म परिवर्तन गाँवों की ,अन्तः होते शहर में तब्दील ।।

#निशीथ

©Nisheeth pandey
  #merasheher 


शहर बना मैं गाँव को उजाड़  , मैं शहरी लाले लाल।
दीवानी मैं चकाचौंध की,तु कीचड़ की धूल।।

जैसी रखते सोच हम, वैसी ऊंची बोल।
हम पालते रंगा सियार भी ,पहने कोई खोल।।

#merasheher शहर बना मैं गाँव को उजाड़ , मैं शहरी लाले लाल। दीवानी मैं चकाचौंध की,तु कीचड़ की धूल।। जैसी रखते सोच हम, वैसी ऊंची बोल। हम पालते रंगा सियार भी ,पहने कोई खोल।। #SunSet #lovequotes #Remember #कविता #Likho #walkalone #Streaks #निशीथ #Tuaurmain #BhagChalo

1,943 Views