Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हा रातों में आंसूओं को बहाया है मैंने , तकिये क

तन्हा रातों में आंसूओं को बहाया है मैंने ,
तकिये को ही अपनी आप बीती बताया है मैंने ।
सोचा कुछ नगमे लिख डालूं अपनी किस्मत पर ,
फिर याद आया कि किस्मतों से भी धोखा खाया है मैंने ।

यूं तो कई हैं परवाह करने वाले 
पर हकीकत है की सभी अंजान बनते हैं ,
मुंह पर अच्छाई का दिखावा और फिर नादान बनते हैं ।
शिकायत करें भी तो किससे हम अपने ,
कुछ अपने ही हैं 
जो जख्म देकर , फिर मरहम का काम करते हैं ॥

©Rakhi Jha
  फूलों से भी जख्म खाया है मैंने 
#ownstory 
#nojohindi 
#nojota 
#Life_experience 
#Life #lifequotes 
#mystory 
#experience
rakhijha6797

Rakhi Jha

New Creator

फूलों से भी जख्म खाया है मैंने #ownstory #nojohindi #nojota #Life_experience #Life #lifequotes #mystory #experience #rakhikumarijha

112 Views