Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब से अपने दिल की सुनने लगे याकि मानों यारों चेन

जब से अपने दिल की सुनने लगे 
याकि मानों यारों चेन से रहने लगे
गम_ए_तन्हाई क्या  है भूल गए 
जब से सब अनसुना करने लगे।।








मैं मैं हो गया हर सितम भूलकर
अब तो कीचड़ में भी फूल खिलने लगे
देखकर जो कभी फेर लेते थे नजारे
अब वही हमारे लिए आहे भरने लगे।।
सरिता🍂...✍🏼

©Sarita gautam
  #जब #मैं#मेरी_कहानी