Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चल पगली ये सोसल मीडिया तेरे लिए है ही नहीं क

White चल पगली ये सोसल मीडिया तेरे लिए है ही नहीं क्योंकि तुझे यहां पर रहने के लिए बहुत से बनावटी क़िरदार निभाने होंगे। और तुझसे यह होता नही है। 
तू केवल घर के किसी कोने में पड़े रहने के लिए ही बनी है। कोई कहें निराश मत हों पर तू यह सुन कर किसी से आस मत लगा लेना क्योंकि यह भीं एक दिखावा है। यहां सब कुछ बिकता है, और हम गरीब है हमारे पास खरीदने के लिए पैसे नहीं है। मांगना और छीनना आता नहीं है। इसलिए तू केवल फेल होना ही डीजर्व  करतीं हैं।
तू फेल है फेल है।

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
   कैप्शन में पढ़े 🙏🙏🙇मत उम्मीद कर दुनियां वालो से  क्योकी यह एक सफरनामा हैं।  हर लोग मुसाफ़िर है यहां कोन किसका और कितना साथ निभाना हैं। कुछ लोग हस बोल क्या लिए तूने उन्हें अपना माना हैं। वक्त पड़ने पर याद करके तो देख कैसे  उनका बदलता ठिकाना हैं।#safar #true_feelings #true_lines  vineetapanchal बादल सिंह 'कलमगार' अर्श Bhardwaj Only Budana Ravi vibhute

कैप्शन में पढ़े 🙏🙏🙇मत उम्मीद कर दुनियां वालो से क्योकी यह एक सफरनामा हैं। हर लोग मुसाफ़िर है यहां कोन किसका और कितना साथ निभाना हैं। कुछ लोग हस बोल क्या लिए तूने उन्हें अपना माना हैं। वक्त पड़ने पर याद करके तो देख कैसे उनका बदलता ठिकाना हैं।#safar #true_feelings #true_lines @vineetapanchal बादल सिंह 'कलमगार' @अर्श @Bhardwaj Only Budana @Ravi vibhute #कोट्स

153 Views