🍉🍉🍉⚔️🗡️मतीरे की राड़🗡️⚔️🍉🍉🍉
आजकल यह एक मुहावरा है , लेकिन आप जानकार हैरान होंगे कि राजस्थान में इस मुहावरे का खूब प्रयोग होता है, जिसका अर्थ होता है : बेकार की लड़ाई।
बात कुछ इस तरह थी की बीकानेर रियासत और नागौर रियासत की सीमा पर एक मतीरे की बेल थी । बेल बीकानेर रियासत में लगी थी , मगर फैलकर नागौर रियासत में भी आ गई और उसमें एक मतीरा (तरबूज) लगा । अब इस मतीरे के स्वामित्व को लेकर बहस हो गई और दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गए । बात छोटी सी झड़प से दो राज्यों की लड़ाई में बदल गई। बीकानेर बड़ी और मजबूत रियासत थी । सेनाओं का युद्ध हुआ और नागौर हार गया ।
अब इतना रक्तपात मचाकर भी मिला क्या "मतीरा" ट्रॉफी ।
#thought#कविता#dirtypolitics#democracy#Twowords#nojotohindipoetry#dictatorship#Anil_Kalam#Anil_Ray#Secrament