Nojoto: Largest Storytelling Platform

कृष्ण कन्हैया चितचोर बन, आँगन की शोभा बढ़ावे, नन्ह

कृष्ण कन्हैया चितचोर बन, आँगन की शोभा बढ़ावे,
नन्हें नन्हें पाँव में पैजनिया, यशोमति  के मन हर्षावे।

कबहु करे हँसी ठिठोली, कबहु माखन मुख लपटावे,
कबहु रज मुख धरत, कबहु मुख खोल मातु दिखावे।

माखन चोर नंद किशोर, सम्पूर्ण ब्रह्मांड  मुख समावे,   
नटखट  नंद  गोपाल  मेरे, तू  मैया को  बहुते  सतावे। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★

★ आज का विषय - ''नटखट नंद गोपाल मेरे''

★ छ: पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। 

★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, इसलिए सफेद वाले भाग पर ही छोटे अक्षरों में लिखें।
.
कृष्ण कन्हैया चितचोर बन, आँगन की शोभा बढ़ावे,
नन्हें नन्हें पाँव में पैजनिया, यशोमति  के मन हर्षावे।

कबहु करे हँसी ठिठोली, कबहु माखन मुख लपटावे,
कबहु रज मुख धरत, कबहु मुख खोल मातु दिखावे।

माखन चोर नंद किशोर, सम्पूर्ण ब्रह्मांड  मुख समावे,   
नटखट  नंद  गोपाल  मेरे, तू  मैया को  बहुते  सतावे। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★

★ आज का विषय - ''नटखट नंद गोपाल मेरे''

★ छ: पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। 

★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, इसलिए सफेद वाले भाग पर ही छोटे अक्षरों में लिखें।
.

★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - ''नटखट नंद गोपाल मेरे'' ★ छ: पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, इसलिए सफेद वाले भाग पर ही छोटे अक्षरों में लिखें। . #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqpoetry #कृष्णप्रेम #mukultiwari #प्रेम_रचना #टीम_राधेकृष्णा #नटखट_नंद_गोपाल_मेरे