Nojoto: Largest Storytelling Platform

"तुम मेरे हो" मेरे चेहरे पे जो तुम मुस्कान देख रह

"तुम मेरे हो" 
मेरे चेहरे पे जो तुम मुस्कान देख रहे हो,
मेरी आँखों का ये ख़ुमार देख रहे हो,
में तुम्हारी हो गई पिया, अब तुम मेरे हो।

मेरे दिल का ये जो हाल देख रहे हो,
मेरी धड़कन की आवाज़ सुन रहे हो,
मेरी हर खुशी तेरे नाम पिया, अब तुम मेरे हो।

दोस्ती का हक तुम जता रहे हो,
मेरी ग़लतियां मुझे बता रहे हो,
अपने होने का एहसास दिला रहे हो,
मैं पागल प्रेमी तुम्हारी पिया, अब तुम मेरे हो।

मेरी चाहत का जो रंग बन रहे हो,
प्यार का गुलाल ऐसे लगा रहे हो,
 मैं तेरे ही रंग में रंग गई पिया, अब तुम मेरे हो।

मेरे ख़्यालों में तुम ऐसे आ रहे हो,
हर लफ्ज़ बनकर मेरी गज़ल बना रहे हो,
मेरी कलम ने भी ये मान लिया, अब तुम मेरे हो।

मुझसे दूर जाने का जो बहाना बना रहे हो,
हकीक़त में तो मेरे बारे में ही सोच रहे हो,
मेरी ख़ातिर तुम मेरे ना हुए,
फिर भी मैंने ये मान लिया, सनम तुम मेरे हो।

मेरी रूह से भी ज्यादा तुम मेरे हो,
मेरी साँसों से भी ज्यादा तुम मेरे हो,
मेरी धड़कन भी ये गाने लगी है,
 तुम मेरे हो सुन लो पिया, अब तुम मेरे हो। रचना क्रमांक :-26   28/04/2022

#kkrतुममेरेहो
#collabwithकोराकाग़ज़
#रमज़ानकोराकाग़ज़
#kkr2022
#कोराकाग़ज़
#kkrnitesh
"तुम मेरे हो" 
मेरे चेहरे पे जो तुम मुस्कान देख रहे हो,
मेरी आँखों का ये ख़ुमार देख रहे हो,
में तुम्हारी हो गई पिया, अब तुम मेरे हो।

मेरे दिल का ये जो हाल देख रहे हो,
मेरी धड़कन की आवाज़ सुन रहे हो,
मेरी हर खुशी तेरे नाम पिया, अब तुम मेरे हो।

दोस्ती का हक तुम जता रहे हो,
मेरी ग़लतियां मुझे बता रहे हो,
अपने होने का एहसास दिला रहे हो,
मैं पागल प्रेमी तुम्हारी पिया, अब तुम मेरे हो।

मेरी चाहत का जो रंग बन रहे हो,
प्यार का गुलाल ऐसे लगा रहे हो,
 मैं तेरे ही रंग में रंग गई पिया, अब तुम मेरे हो।

मेरे ख़्यालों में तुम ऐसे आ रहे हो,
हर लफ्ज़ बनकर मेरी गज़ल बना रहे हो,
मेरी कलम ने भी ये मान लिया, अब तुम मेरे हो।

मुझसे दूर जाने का जो बहाना बना रहे हो,
हकीक़त में तो मेरे बारे में ही सोच रहे हो,
मेरी ख़ातिर तुम मेरे ना हुए,
फिर भी मैंने ये मान लिया, सनम तुम मेरे हो।

मेरी रूह से भी ज्यादा तुम मेरे हो,
मेरी साँसों से भी ज्यादा तुम मेरे हो,
मेरी धड़कन भी ये गाने लगी है,
 तुम मेरे हो सुन लो पिया, अब तुम मेरे हो। रचना क्रमांक :-26   28/04/2022

#kkrतुममेरेहो
#collabwithकोराकाग़ज़
#रमज़ानकोराकाग़ज़
#kkr2022
#कोराकाग़ज़
#kkrnitesh