Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो ! ह्रदय जून सा पक रहा है नयन मेरे भादो की


सुनो ! 
ह्रदय जून सा पक रहा है 
नयन मेरे भादो की तूफान सी उमड़ती 
तन्हाई में भावनाओं को बीच भवंर में धक्का दे गया है 
तुम्हारी रूह ,तुम्हारा ख्याल,,, 
न शब्दों का सहारा मिल रहा है,,
न उफनते धारा को कोई किनारा .......
कहो तो डूब जाऊं ,,,
या खो जाऊं,,,
 सिर्फ तुम्हारी तन्हाई में.... 
दुनिया के लिये पागल हो जाऊं .....
#निशीथ

©Nisheeth pandey
  
सुनो ! 
ह्रदय जून सा पक रहा है 
नयन मेरे भादो की तूफान सी उमड़ती 
तन्हाई में भावनाओं को बीच भवंर में धक्का दे गया है 
तुम्हारी रूह ,तुम्हारा ख्याल,,, 
न शब्दों का सहारा मिल रहा है,,
न उफनते धारा को कोई किनारा .......

सुनो ! ह्रदय जून सा पक रहा है नयन मेरे भादो की तूफान सी उमड़ती तन्हाई में भावनाओं को बीच भवंर में धक्का दे गया है तुम्हारी रूह ,तुम्हारा ख्याल,,, न शब्दों का सहारा मिल रहा है,, न उफनते धारा को कोई किनारा ....... #lovequotes #Remember #Rishta #tanha #लव #sadquotes #streak #walkingalone #निशीथ #humaurtum #NojotoStreak

697 Views