Nojoto: Largest Storytelling Platform

पृथ्वी !!! मैं चाँद तुम्हारा ।। विवादित रहा मेरा

पृथ्वी !!! मैं चाँद  तुम्हारा ।।
विवादित रहा मेरा सदा ,
चक्कर लगाना  तुम्हारा ।
तुम हासिल नहीं फिर भी ,
तुम तक सिमटा रह जाना ।।
 तुम्हें भी कोई झिझक नहीं, छिपा नहीं उन्माद तुम्हारा ।
पृथ्वी !!! मैं चाँद  तुम्हारा ।।
तुम्हारे दिन- रात -त्योहार ,
तिथियाँ, शुभ-अशुभ  तुम्हारा।
मर्म इतना है मैं जानूँ 
मेरी उपस्थिति को जी पाना ।।
आँसू से चमकूं रातों को ,सुनकर विस्तृत विषाद  तुम्हारा 
पृथ्वी !!! मैं चाँद  तुम्हारा ।।
दुनिया से छिपाकर  मुझको, 
अपनी छाया में बैठाना ।
सारी दुविधाओं  से दूर 
घंटों मेरे साथ बिताना ।।
ग्रहण  जिसे कहता है जग ,है अधिग्रहण  से आल्हाद तुम्हारा ।
पृथ्वी !!! मैं चाँद  तुम्हारा ।।

©Nalini Tiwari #lunareclipse 
#Moon 
#Earth 
#Love

#lunareclipse #Moon #Earth Love

6,372 Views