Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हम ने इस

White जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हम ने 
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने 

सब का अहवाल वही है जो हमारा है आज 
ये अलग बात कि शिकवा किया तन्हा हम ने 

ख़ुद पशीमान हुए ने उसे शर्मिंदा किया 
इश्क़ की वज़्अ को क्या ख़ूब निभाया हम ने 

कौन सा क़हर ये आँखों पे हुआ है नाज़िल 
एक मुद्दत से कोई ख़्वाब न देखा हम ने 

उम्र भर सच ही कहा सच के सिवा कुछ न कहा 
अज्र क्या इस का मिलेगा ये न सोचा हम ने 

            

#दुनिया #बहाना #शिकवा #तन्हा #इश्क #ख्वाब #उम्र #शेर #गजल #मोहब्बत #शायरी #mushaironkidunia

©Noor Akhtar
  #Emotional Dil ki baat