Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब गले से निवाले गिराने नहीं है, तो कंकड़ से

White जब गले से निवाले गिराने नहीं है,
तो कंकड़ से चावल चुनते क्यों हैं?
जब चीर ही देना है अंत में उन्हें,
तो प्रेम से कपड़े बुनते क्यों हैं?

जब फ़ेक ही देना है दिल से उन्हें,
तो इनमें - उनमें ढलते क्यों हैं?
जब छोड़ ही देना है कहीं दूर उन्हें,
तो कदम-ओ-कदम चलते क्यों हैं?

अगर त्याग की भावना जानते नही हैं,
तो ये ढोंगी भेस बदलते क्यों हैं?
जब मिलकर चलना जानते नहीं हैं,
तो गिरकर फिर यूं संभलते क्यों हैं?

जब उनसे छलावा करना ही है,
तो उन्हें दाहिना हाथ कहते क्यों हैं?
जब आँखों में सागर भरना नहीं है,
तो एक मियान में साथ रहते क्यों हैं?

जब आप ही मृत्यु संजो लिया है,
तो किस्मत पर अपने खींजते क्यों हैं?
जब जलते रहे उनकी ऊंचाई देखकर,
तो अब इस मोड़ पर आकर पसीजते क्यों हैं?

©Deepanshu
   #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #true #Truth