Nojoto: Largest Storytelling Platform

अयोध्या सज गई (दोहे) देख अयोध्या सज गई, आएँगे श्र

अयोध्या सज गई (दोहे)

देख अयोध्या सज गई, आएँगे श्री राम।
राह निहारें हम सभी, सुन्दर हों सब काम।।

प्राण प्रतिष्ठा आपकी, करने को संसार।
हैं उत्साहित देखलो, झूमें सब नर-नार।।

कृपा आपकी हो जिसे, है वो ही धनवान।
राह खड़े सब आपकी, पाने को वरदान।।

भोग सभी तैयार हैं, आ जाओ भगवान।
द्वार खड़े हैं आपके, हम सब ही नादान।।

भक्ति भाव से तृप्त हों, ऐसा हो रघुनाथ।
जीवन में यश भी मिले, और आपका साथ।।
............................................................
देवेश दीक्षित
स्वरचित एवं मौलिक

©Devesh Dixit
  #अयोध्या_सज_गई #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi 

अयोध्या सज गई (दोहे)

देख अयोध्या सज गई, आएँगे श्री राम।
राह निहारें हम सभी, सुन्दर हों सब काम।।

प्राण प्रतिष्ठा आपकी, करने को संसार।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#अयोध्या_सज_गई #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi अयोध्या सज गई (दोहे) देख अयोध्या सज गई, आएँगे श्री राम। राह निहारें हम सभी, सुन्दर हों सब काम।। प्राण प्रतिष्ठा आपकी, करने को संसार। #Poetry #sandiprohila

405 Views