Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक मालिक ने दो कुत्ते पाल रखे थे ताकि वह मालिक के

एक मालिक ने दो कुत्ते पाल रखे थे ताकि वह मालिक के  रथ की सुरक्षा कर सकें मालिक के पास अथाह पैसा था तो उसने शौक के लिए एक शेर भी पाल लिया, धीरे धीरे मालिक ने शेर को ही निगरानी के लिए लगा दिया और कुत्तों को दरवाजे के बाहर बैठा दिया किंतु यह सिलसिला ज्यादा लंबा ना चल सका क्योंकि जब शेर चौकीदारी करता था तो मालिक के दो कुत्ते तो परेशान थे किंतु उसके अलावा जितने भी उनके साथी, उनके श्रेणी के अन्य कुत्तों को भी परेशानी होने लगी, और वह दिन रात जोर-जोर से भोंकते थे जिससे कि मालिक नींद में खलल पड़ने लगा, मध्य रात्रि नींद से उठ कर आए पूछा कि दोनों कुत्ते इतनी जोर से क्यों भोक रहे हैं तो अन्य सभी कुत्तों ने सुर में सुर मिला कर कहा कि साहब मुख्य परेशानी यह शेर है जब तक यह निगरानी में रहेगा आपकी नींद ऐसे ही परेशान रहेगी, मालिक ने तुरंत कहा इन दोनों कुत्तों को अंदर फिर से चौकीदारी के लिए लगा दिया जाए, और शेर को शांत रहने के लिए कहो, सारे कुत्तों ने जश्न मनाया और एक साथ सभी ने दहाड़ ने की कोशिश की किंतु सुनने वाले को पता चला यह तो कुत्तों की भौंकने की आवाज है जो कि शेर की नकल कर रहे हैं।।

©Ankit Vashisth
  #Life #Poet #Hindi #poem #Love #Hindi #gajal