Nojoto: Largest Storytelling Platform

*मेरी दादी मां* मेरी दादी मां बहुत याद आती हो तुम

*मेरी दादी मां*

मेरी दादी मां
बहुत याद आती हो तुम ।
कभी यादों में, तो कभी सपनों में आकर
बहुत रुलाती हो तुम ।।

तेरे संग बिताये लम्हें को सोच के
आंखे नम कर जाती हो तुम ।।

बिन तेरे दुनिया अंधकार सा लगता है
काश फिर से लौट आती तुम ।।

मानो ज़िन्दगी की हर खुशी हो गयी हो गुम ।
मेरे लिए भगवान की मूरत थी तुम ।।

मेरे हर डगर की प्रेरणास्रोत हो
मेरी हर सफलताएं की श्रय हो तुम।।

तेरे संग बिताएं हर लम्हे सोच के
मेरी साँसों को महकाती हो तुम।।

क्यों तूम मुझे छोड़ के चली गयी
क्यों नही लौट के आ जाती तुम ।।

तेरे दिए अनमोल वचन मुझे
मुझे एक अच्छा इंसान बना जाती हो तुम ।।

क्या लिखूं तेरे लिए ,कितना लिखूं
कलम को भी निःशब्द कर जाती तुम ।।

मेरी प्यारी दादी माँ
बहुत याद आती हो तुम ।।
✍️✍️

©Jagdish Pant
  मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️

#कुमाररवि #दादीमाँ 
#देश #oldage #old_memories
jagdishpant7427

Jagdish Pant

New Creator

मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories #कविता

288 Views