Nojoto: Largest Storytelling Platform
jagdishpant7427
  • 20Stories
  • 39Followers
  • 300Love
    19.9KViews

Jagdish Pant

मनुष्य का जीवन एक संघर्ष हैं, इस जीवन में अपना भविष्य खुद संघर्ष कर के लिखना हैं, संकल्प कर लो इस जीवन से अपना भविष्य खुद बनाना हैं,अगर बदल जाए जीवन तो, उस संघर्ष का श्रेय मां बाप को देना हैं, ऊंचाई छुओ उस संघर्ष से क्योंकि तुम्हें मां बाप का सर गर्व से ऊंचा करना हैं।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4def37368c8cca7fde5d3a6954e6ed4e

Jagdish Pant

*मेरी दादी मां*

मेरी दादी मां
बहुत याद आती हो तुम ।
कभी यादों में, तो कभी सपनों में आकर
बहुत रुलाती हो तुम ।।

तेरे संग बिताये लम्हें को सोच के
आंखे नम कर जाती हो तुम ।।

बिन तेरे दुनिया अंधकार सा लगता है
काश फिर से लौट आती तुम ।।

मानो ज़िन्दगी की हर खुशी हो गयी हो गुम ।
मेरे लिए भगवान की मूरत थी तुम ।।

मेरे हर डगर की प्रेरणास्रोत हो
मेरी हर सफलताएं की श्रय हो तुम।।

तेरे संग बिताएं हर लम्हे सोच के
मेरी साँसों को महकाती हो तुम।।

क्यों तूम मुझे छोड़ के चली गयी
क्यों नही लौट के आ जाती तुम ।।

तेरे दिए अनमोल वचन मुझे
मुझे एक अच्छा इंसान बना जाती हो तुम ।।

क्या लिखूं तेरे लिए ,कितना लिखूं
कलम को भी निःशब्द कर जाती तुम ।।

मेरी प्यारी दादी माँ
बहुत याद आती हो तुम ।।
✍️✍️

©Jagdish Pant
  मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️

#कुमाररवि #दादीमाँ 
#देश #oldage #old_memories

मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories #कविता

4def37368c8cca7fde5d3a6954e6ed4e

Jagdish Pant

।। बाप का परिश्रम ।।

इस जीवन में मोह और माया ने हर रिश्ते नाते को फीका कर दिया, बाप बेटे के रिश्ते को भी  इस समाज में केवल व्यापार और निवेश उद्योग का रास्ता बता दिया, दुःख तो इस चीज का हैं की बाप भूल गया बच्चे की परवरिश में  अपना जीवन, पर बेटा अपनी मोज की जिंदगी में बाप को समझ बैठा पैसे का खजाना !!

©Jagdish Pant
  बाप का परिश्रम
#Papa #परिणाम #परिभाषा_प्रेम_की #परंतु
4def37368c8cca7fde5d3a6954e6ed4e

Jagdish Pant

अपनी मेहनत के बल पर तु अपने भाग्य को सवार,
अंधकार से मत डर बस एक दीदार कर,
संकल्पशक्ति के साथ हमेशा आगे बढ़ते चल,
चाहें जितने तूफान आये तू बस एक कदम आगे बढ़,
असफलता के सागर से तू अपनी नाव उबार,
अंधरकार से मत डर बस तू एक दीदार कर।

©Jagdish Pant
  #जिंदगी_के_किस्से

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile