Find the Best दादीमाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
कवि अरुण द्विवेदी अनन्त
White हम बच्चों की खुशियों में सदा अंबार दादी मां। कोई बाधा न आ पाए सदा उपचार दादी मां। बिना अम्मा के सब त्यौहार फीके से यहां होते, बरसता प्रेम जीवन में हंसी फुहार दादी मां। ©कवि अरुण द्विवेदी अनन्त #love_shayari #दादी #दादीमाँ
Jagdish Pant
*मेरी दादी मां* मेरी दादी मां बहुत याद आती हो तुम । कभी यादों में, तो कभी सपनों में आकर बहुत रुलाती हो तुम ।। तेरे संग बिताये लम्हें को सोच के आंखे नम कर जाती हो तुम ।। बिन तेरे दुनिया अंधकार सा लगता है काश फिर से लौट आती तुम ।। मानो ज़िन्दगी की हर खुशी हो गयी हो गुम । मेरे लिए भगवान की मूरत थी तुम ।। मेरे हर डगर की प्रेरणास्रोत हो मेरी हर सफलताएं की श्रय हो तुम।। तेरे संग बिताएं हर लम्हे सोच के मेरी साँसों को महकाती हो तुम।। क्यों तूम मुझे छोड़ के चली गयी क्यों नही लौट के आ जाती तुम ।। तेरे दिए अनमोल वचन मुझे मुझे एक अच्छा इंसान बना जाती हो तुम ।। क्या लिखूं तेरे लिए ,कितना लिखूं कलम को भी निःशब्द कर जाती तुम ।। मेरी प्यारी दादी माँ बहुत याद आती हो तुम ।। ✍️✍️ ©Jagdish Pant मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories
मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories
read moreMegha Soni
सीने आज मैं उससे लिपट कर रोई थी, दादी तू ही तो मेरी दुनिया है,,तेरी यादों में मैं खोई थी 😔😔😔😔😔😔 #love #लाइफ #मेरीदुनियाँ #दादीमाँ
love #लाइफ #मेरीदुनियाँ #दादीमाँ
read moreभुवनेश शर्मा
भरी दुपहरी में चलती बड़ी तेज हवाएंँ थी सरपट-सरपट कानों को वीरानगीं बड़ा सताती थी विरानगी को पूर्ण करती रोज नई कहानी थी दादी-पोते की जमी हुई महफ़िल बड़ी सुहानी थी ❣️❣️❣️❣️🙏🙏🙏 #dadimaa #besthindiquotes #lifequote #yqaestheticthoughts #दादीमाँ #वक़्तवक़्तकीबातहै #वक्त_तुझसे_शिकायत_है
❣️❣️❣️❣️🙏🙏🙏 #dadimaa #besthindiquotes #lifequote #yqaestheticthoughts #दादीमाँ #वक़्तवक़्तकीबातहै #वक्त_तुझसे_शिकायत_है
read moreभुवनेश शर्मा
आज भी... संदूक जब उसकी खोलता हूंँ, तो खुशबुओं से महक जाता हूंँ वो भी आशीष सारा मुझ पर उड़ेल कर, मेरे हृदय को पावन कर जाती है! मेरी दादी..❣️ शुभ प्रभात 💐 मृत्यु सत्य है, परंतु प्रेम अनंत है, आप उन्हें महसूस कर सकते है जो जिंदगी से जा चुके हैं, उन्हें स्वयं के पास बैठा हुआ पा सकते हैं, यही तो है आत्माओं से संवाद...❣️ #cinemagraph 🌷 #जन्म🌷 #अहसास🌷 #दादीमाँ 🌷 #gooodmorning 🌷 #grandma🌷
शुभ प्रभात 💐 मृत्यु सत्य है, परंतु प्रेम अनंत है, आप उन्हें महसूस कर सकते है जो जिंदगी से जा चुके हैं, उन्हें स्वयं के पास बैठा हुआ पा सकते हैं, यही तो है आत्माओं से संवाद...❣️ #cinemagraph 🌷 जन्म🌷 अहसास🌷 #दादीमाँ 🌷 #gooodmorning 🌷 grandma🌷
read moreNilam Agarwalla
मैंने आसपास के लोगों से पूछा, उन्होंने बताया कि वो बुड्ढी अपनी दुकान बेचकर अब सड़क किनारे अपनी सब्जियां बेचती है।यह सुनते ही मेरी आंखों से आंसू बह निकले। मुझे समझ में आ गया कि उन्होंने मेरे इलाज के पैसों के लिए अपनी दुकान बेच दी। मैं दौड़ा दौड़ा उनके पास पहुंचा और उनके पैरों में गिर पड़ा। उन्होंने उठाकर मुझे गले से लगा लिया और कहा," मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई चीज प्यारी नहीं। क्या हुआ जो। हमारा खून का रिश्ता नहीं, मगर मैंने हृदय से तुम्हें अपना पोता माना है और मैं मरते दम तक इस रिश्ते को निभाऊंगी।" मैंने भी उन्हें गले लगाते हुए कहा," जरूर हमारा पूर्वजन्म का रिश्ता रहा होगा, वरना आजकल तो बुरे वक्त में अपना खून भी मुंह फेर लेता है।" ©Nilam Agarwalla #दादीमाँ
बद्रीनाथ✍️
हर सुबह शाम जिससे लड़ता झगड़ता था , जिसे हर रोज सुला कर ही सोता था, आज वो बूढ़ी दादी, न जाने कहा मेरी आंखों से ओझल हो गई । मेरी दिल की असीम पीड़ा अगर वो जान जाती वो जहा भी होती, मेरे पास आ जाती । मेरी नजर बस उन्हें ही ढूंढ रही है मेरे दिल और मन में अजीब सी मंथन बढ़ रही है उन्हे देखे बिना मेरा ये ,मन शांत न होगा अगर न मिली वो ,शायद कल तक मेरा जान न होगा । ©बद्रीनाथ✍️ #दादीमाँ #दादी
Shiwalika_SSS
मुझे याद है जब मैं पहली बार स्कूल जाना सीखी थी तब मेरी प्यारी दादी माँ हमारे साथ थी और वो मुझे स्कूल से लेने जाती थी।बात बहुत पुरानी है इसलिए ज्यादा तो याद नहीं बस एक ही दृश्य दिमाग में कैद है कि मैं स्कूल की छुट्टी के बाद छोटा सा बस्ता पीठ पर टांगे और पानी की बोतल हाथ मे लिए सीढ़ियों के ऊपर खड़ी होकर माँ का मुझे लेने आने का इंतज़ार किया करती थी और अचानक देखती थी कि माँ के साथ दादी माँ भी आयी हैं तो खुशी से फूली नहीं समाती थी और छोटे छोटे पैरों से जल्दी जल्दी सीढियां उतर कर उन्हें गले लगाने दौड़ती थी।😊 घर के बुजुर्ग बहुत खास होते हैं। बच्चों का उनसे जुड़ाव अनमोल होता है।उनका स्थान जीवन में कोई नहीं ले सकता। आज वो हम सब के बीच नहीं हैं पर मैं भगवान से प्राथना करती हूँ कि वो जहां भी हैं बहुत खुश रहें,हमपर गर्व करें और हमपर सदा अपना आशीर्वाद बनाये रखें। Grand Parents Day #happygrandparentsday #grandparents #दादीमाँ #grandparents #NozotoNews #hindi #NozotoHindi #hindiwriting #Nozoto
Grand Parents Day #happygrandparentsday #Grandparents #दादीमाँ #Grandparents #NozotoNews #Hindi #nozotohindi #hindiwriting #Nozoto
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited