Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूखा पेड़ सूखा पेड़ देखा मैंने अकड़ से वो खड़ा हु

सूखा पेड़

सूखा पेड़ देखा मैंने
अकड़ से वो खड़ा हुआ है
एक भी पत्ता नहीं उसमें
अपनी जगह पर अड़ा हुआ है

जरा भी नहीं नम्रता उसमें
सीना ताने बस खड़ा हुआ है
पंथी भी छाया को तरसे
पर वो तो बस जमा हुआ है

पंछी भी अक्सर भूखे रहते 
फल न एक भी लगा हुआ है
शोक मनाती सूरज की किरणें
ये इसको क्या हुआ है

कितनी मेहनत करी हमने
इस पर कुछ न असर हुआ है
हे ईश्वर कैसी विडंबना है ये
कैसा इस पर आघात हुआ है

सूखा का सूखा ही रहा ये
अहंकार से भरा हुआ है
झुकना सीखा नहीं इसने
अब मिटने को तैयार हुआ है
..................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #सूखा_पेड़ #nojotohindi 

सूखा पेड़

सूखा पेड़ देखा मैंने
अकड़ से वो खड़ा हुआ है
एक भी पत्ता नहीं उसमें
अपनी जगह पर अड़ा हुआ है
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator
streak icon41

#सूखा_पेड़ #nojotohindi सूखा पेड़ सूखा पेड़ देखा मैंने अकड़ से वो खड़ा हुआ है एक भी पत्ता नहीं उसमें अपनी जगह पर अड़ा हुआ है #Knowledge #sandiprohila

539 Views