Nojoto: Largest Storytelling Platform

कश्मीर (दोहे) हरी भरी हैं वादियाँ, सुंदर ये कश्मी

कश्मीर (दोहे)

हरी भरी हैं वादियाँ, सुंदर ये कश्मीर।
अब तक देखा है नहीं, होता तभी अधीर।।

अब तक है मैंने सुना, सुंदरता हर ओर।
देखो तुम कश्मीर को, हो न सकोगे बोर।।

झरने होते हैं वहाँ, जिनका हो गुणगान।
नौका भी घर सी लगे, कैसे करूँ बखान।।

उत्पादन इसका बहुत, बना रहा पहचान।
तरह-तरह् की वस्तुएँ, दिला रहा सम्मान।।

आतंकी हमले बहुत, झेल चुका कश्मीर।
अपनी सेना को नमन, रिपु से हर ली पीर।।

तब देखो आजाद है, अपना ये कश्मीर।
आपस में मिल खा रहे, बाँट-बाँट कर खीर।।

देखो जाते घूमने, लेकर मन में चाह।
देखेंगे उस दृश्य को, जिसकी पाएँ थाह।।

सपनों में देखा करूँ, वो अपना कश्मीर।
दिखे वहाँ के लोग भी, दिल के सदा अमीर।।
...........................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #कश्मीर #दोहे #nojotohindi

कश्मीर

हरी भरी हैं वादियाँ, सुंदर ये कश्मीर।
अब तक देखा है नहीं, होता तभी अधीर।।

अब तक है मैंने सुना, सुंदरता हर ओर।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator
streak icon83

#कश्मीर #दोहे #nojotohindi कश्मीर हरी भरी हैं वादियाँ, सुंदर ये कश्मीर। अब तक देखा है नहीं, होता तभी अधीर।। अब तक है मैंने सुना, सुंदरता हर ओर। #Poetry #sandiprohila

729 Views