Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalpandhare3117
  • 16Stories
  • 46Followers
  • 1.9KLove
    11.4KViews

विशाल पांढरे

भाषाएँ कौनसी भी हो हाल-ए-दिल हर्फ़-दर-हर्फ़ बयाँ कर ही देती है

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

लगाए बैठे है दिल किसी से, जिसे आसार नहीं मिलता
हम निसार हुए जान-ए-मन,  हमें वो प्यार नहीं मिलता

तुम्हें ऐब था ख़ुदी पर,  मालूम हमें वो फ़रेब तो नही था
तुम गवाही दे न सके, हमें हमारा गुनाहगार नहीं मिलता

ज़रा सी खरोंच भी हमारी देख, लबों से आह निकलती
जमाना बिता बात को, तुम में वो दिलदार नहीं मिलता

रूह का क़ैद-खाना लिए, हम भी शौक़ से चलते है अब
फ़िर कोई लगा दे बोली, हमें वो भी बाज़ार नहीं मिलता

मुरझाए जाते है गुलों की तरह, जो ताज़ा था कभी यहाँ
क़ुर्बान करते जान हम भी, पर कोई मिनार नहीं मिलता

तुम मसरूफ़ श'हर-ए-दिल्ली में, दिल लगाए किसी से
यहीं सोचकर बार-बार, दिल को मेरे करार नहीं मिलता

©विशाल पांढरे
  #GarajteBaadal
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

कटती नहीं शब-ए-ग़म, गाह-ए-मरक़द सोया है कोई!
वालिद ही था बड़ा, फ़िर शख़्श याँ नहीं पाया है कोई।

यादों के सैलाब आकर, आब-ए-नहर दे जाते है अब,
बारिश-ए-चश्म रेग़िस्ताँ को, देख न सुकाया है कोई।

दास्ताँ-ए-मुहब्बत सुनाए क्या?, हर्फ़ थम गए याँ पर,
दौर-ए-वक़्त आया भी क्या?, हरेक रुलाया है कोई!

बा-ख़ुदा इल्तिज़ा है रहम-ओ-करम की, ता-उम्र देके,
झूठे दिखाकर ख़्वाब आने के, उसको सुलाया है कोई।

आलम-ए-मकाँ बे-जाँ हुआ, बस उसके जाने बा'द,
कूचा-ए-गुल उन्सा फ़िर याँ, न देखा खिलाया है कोई।

आलम-ए-दर्द से इस उभर पाएगा कैसे 'विशू' याँ पर,
दीदा-ए-तर देकर उम्र को, लौ चला ठुकराया है कोई!

©विशाल पांढरे
  #FathersDay #miss_u_papa
#Love_U_Papa
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

मुहाफ़ज़ाह भर रहा हूँ हरक़त का अपना
अभी समझा क्या है! जरूरत का अपना

©विशाल पांढरे
  #life
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

तुम्हें चाहते है, दिल-ओ-जाँ से हम.. बात झूठी तो नहीं है
ख़ुली निग़ाहों में, देखते है ख़्वाब.. ऐ रात झूठी तो नहीं है

अभी फ़ासले हुए है, दरमियान हमारे..... तो क्या हुआ है
दौर-ए-वक़्त में झाँकना,  हुई मुलाक़ातें ख़ठ्ठी तो नहीं है

हरगिज़ मालूम न गिरेगा.. ख़ामियाँ किस में रही थी यहाँ
कसम-ए-वादे किए थे जो हमने, वो सारी टूटी तो नहीं है

ख़ामख़ा मग़्मूम हो जाती तुम...... आते-जाते ख़्यालों में
वक़्त बहुत है पास हमारे..... अभी साँसें छूटी तो नहीं है

यूँ ही बीता देंगे उम्र... जाँ-निसार कर... तुम्हारे लिए हम
बद'दुआ मिले भी कितनी जाँ... किस्मत रूटी तो नहीं है

आईनों सोहबत रहबर हुआ हूँ 'विशू' किस्सा किसे सुनाए
बाब वैसी है कल की..... चदर इस पर से उठी तो नहीं है

©विशाल पांढरे
  #Sitaare
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

लहज़ा!

वज़्ह वो लहज़े बने, जिनका उम्र में गुज़रना हुआ
दौरे तन्हाई का सैलाब से तिरे, हिज्र में रहना हुआ

हल्ले उक़्दा आसाँ भी मुश्किलों से, घिरा रहा अब
मय्यसर हालातों में, मुसलसल मिरा ठहरना हुआ

शबे ग़म सोहबती शबनमी रही, पहर बदलने तक
छाए हिज्र अब्र सा, लहज़ा लहज़ा पिघलना हुआ

सवाले ख़त क़ैदे अलमारी, नज़रे नज़र मिली तो
चराग़ों सा  अंदरूनी तो, बहरूनी  जलना  हुआ

सितमगर तो नहीं थे, जो बन गए लहज़े वस्ल के
लंबी बनी ज़ीस्त जभी, रहे सफ़र को चलना हुआ

कैसे जताए दर्दे दिल का हश्र, ता-उम्र का 'विशू'
मरक़दे गाह में सो कर भी, हमेशा ही जगना हुआ

©विशाल पांढरे
  #walkalone
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

धूँधला हुआ है अब ता-उम्र का सफ़र याँ
तजुर्बा  बिका ज़रूर पर दिखाई न दिया

©विशाल पांढरे
  #rush
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

रोया था एक बार सच्चे दिल से, 
अब बेतुके बहते आब लगते है
मैं छोड़ आया था वहीं सब कुछ, 
देखूँ तो अब पराए आप लगते है!

©विशाल पांढरे
  #lovequote
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

यह लम्हा क़ैद-ए-नज़र कर लूँ
ता-उम्र इशरतों का सफ़र कर लूँ
बाहों में कट जाए ता-हयात मिरी
कुछ अदा-ए-चश्म से असर कर लूँ

©विशाल पांढरे
  #RanbirAlia
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

तु ही अगदी अशीच... खूप दूर...
तरी ही तुझ्याच.... आठवणी!
सांगेल कसे.... सये तुला गं...
लिहतात पत्र.... डोळ्यातील पाणी!

©विशाल पांढरे
  #Likho
030340937ab33723fdf077f030049cc9

विशाल पांढरे

कुछ टूटा हूँ अंदरूनी
काँच हूँ कोई जैसे
मुसलसल है तसव्वूर
मयस्सर दूरियाँ है
दरमियाँ!
तुम्हारी आहटों की!

दिल-ए-रेज़ा क्यों हूँ
समझ न पाया कोई
हूँ मैं वहीं जो बनाया है
क़तरा-क़तरा रही है
जुदाईयाँ!
तुम्हारी आहटों की!

©विशाल पांढरे
  #humantouch
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile