Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuraganjaan6567
  • 16Stories
  • 214Followers
  • 166Love
    24Views

Anurag Anjaan

Writer Coder Anchor Content Creator

anuragsinghanjaan.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

जहाँ तलक पिता का कंधा हमनशीं है, 

सिर्फ उसी मोड़ तक यह दुनिया हसीं है।

©Anurag Anjaan #lovebond 
#fatherquotes 
#oneliner 
#FathersDay 
#Nojoto 
#anuragsinghanjaan
#anuragsingh
031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

एक पुराने जख्म को, कुरेदना अच्छा लगा,
उसका ना होकर भी, हो जाना अच्छा लगा।

यूं तो तन्हा गुजर रही थी, ज़िंदगी अच्छी मेरी,
फिर भी उससे दिल, लगा लेना अच्छा लगा।

कि लाख नफरत थी, मुझको उसके शहर से भी,
मगर लखनऊ था तो, चले जाना अच्छा लगा।

लाख खुशियां मिल जाए, हमको इक समझौते से,
मगर मुझको दुख में ही,रह लेना अच्छा लगा।

हर रोज़ दर्द देती हैं, आज भी यादें उसकी,
मगर उसके बगैर ही,जी लेना अच्छा लगा।

चाहता तो छिपा लेता,प्यार उसका दिल में,
मगर अब अखबार ही, हो जाना अच्छा लगा।

©अनुराग अंजान

031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

रुक गए तो,सफ़र छोड़ के जा सकते हो ,
तुम हमें यूहीं,तन्हा छोड़ के जा सकते हो ।

हम दरियों को आता है,विलय करना ,
तुम समंदर हो,कई नदियों में समा सकते हो ।

उनसे मुलाकातों में,मैं कैसे मगन होता हूं,
तुम हमें देखकर,"अंजान" बता सकते हो ।

आना हो,तो बेवक्त दस्तक देना इस दिल पर,
गर जाना हो,तो दिल तोड़ के जा सकते हो । u can leave me

u can leave me

031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

लोग किया करते हैं कन्नौज के इतर की बातें,

हमको महज तेरी यादों ने महका रखा है ।

लाख जतन किए लोगो ने मेरे नशे के खातिर,

मैंने खुद को तेरी लत लगा रखा है ।।

#my_love_my_country
031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

खुद के उसूलों को बना कर चलता हूं,
इनसे मिलता हूं तो मुस्कुराकर मिलता हूं ।
मिलते नहीं आसानी से ये दोस्त इस जहां में,
जब भी मिलता हूं खुद को भुलाकर मिलता हूं ।।
 ©अनुराग अंजान #frndship_status_#friendshipday
031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

 #Anurag_anjaan
031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

#new_post_by_Anurag_anjaan_shayri_gazal_Barabankwi
031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

#OpenPoetry सफर यह ज़िन्दगी का , यू ही गुजर जाए , तो प्यार आए ।
रूठ मैं जाऊं , गर खुद तू मनाए , तो प्यार आए ।1।

धड़क जाता है , दिल मेरा , तेरी याद में ।
उम्र भर , यूं ही धड़क जाए , तो प्यार आए ।2।

महक आती है , इतर की , तेरे लिबास से ।
गर कभी , किरदार से खुशबू आए , तो प्यार आए ।3।

चश्म आंख पे , सुर्ख होठ हों , पढ़कर उपहार पाए ।
कोकिल जैसे , गीत सुनाए , तो प्यार आए ।4।

अक्सर मुस्कुरा देता हूं , पास से , गुजरने पर उसके ।
गर खुद बखुद , "अंजान" वो मुस्कुराए , तो प्यार आए ।5।

         ©अनुराग "अंजान" #ग़ज़ल#अंजान#anjaan#gazal#Anjaanshayri
031d199649bce483968e495f186ba8e9

Anurag Anjaan

कोई पलट के भी देखे तो कोई परवाह नहीं होती अब,

जब से उससे बिछड़ा हूं कोई  अफवाह भी नहीं उड़ती अब

©अनुराग अंजान™ #sad#love#upset#moddoff#anjaanquote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile