Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7368487932
  • 22Stories
  • 73Followers
  • 212Love
    0Views

Viren Bugaliya

I will win not immediately but definitely

  • Popular
  • Latest
  • Video
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

आँखो के नज़राने एक चहरा बसता है 
मेरे सपनों में एक शक़्स का चहरा हंसता है 
निहार लूँ पल भर मेरी उस परछाई को 
उसकी खामोशी में मेरा पहरा रहता है !
शायद नहीं पहचान पाया उस चहरे को कोई 
खुदा ने मुझे मोहलत दी उसे पहचानने की 
लगता है में पहचान पाया हूँ काफ़ी कुछ 
पर अभी तो उसमें कहीं पहचान बाकी हैं !
मेरी सांसों में बसी उसकी जान बाकी है 
होती नहीं है उसकी चहतों में कमी 
क्या है की उसमें मेरी जान बाकी हैं !
बस रोज़ देख लूँ उसका हंसता चहरा 
नहीं तो दिल में बसें कहीं अरमान बाकी हैं 
चाहतें दिल में बहुत है कहीं तो कहीं फरमान बाकी है !
आजा मेरी जाँनिसार कहीं पल में दिन तो कहीं रात बाकी हैं 
लगता है सफ़र ज़िन्दगी का शुरु हुआ है 
तेरी हर सांस में बसी मेरी पहचान काफ़ी है!

©Viren Bugaliya #Pyar 
#Nojoto 
#you 
#प्यार 
#मोह्हबत 
#Love
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

कितना रुठा होगा खुदा उस से 
जो इस तरह देर रात तक सोने ना देता 
कितना आपनो ने ही सताय उसे 
जो पल-पल आँखे भर आती हैं 
शिकायत नहीं करती है वो खुदा तुमसे भी
की खुदा ऐसा क्यों,बस खामोश हो जाती है 
मैं कहता हूँ खुदा उसकी खामोशी का क्या कसूर 
उसने अपनी खामोशी से रिश्ते बचातें मैने देखा हैं 
उसने खामोशी रखी है खुदा 
होश......ना खोया है 
वो खुद पल-पल मरती है पर अपनो को नही मारती 
कुछ तो रहम करो खुदा 
वो परेशान है 
वो अपने मम्मी-पापा की जान है 
सपनों में सजे उसके कहीं अरमान हैं 
खुदा उसको इतना ना सता 
खुदा उसको हर पल मे महफ़ूज रखना!

©Viren Bugaliya #love
#nojoto
#wetogether 
#Pyar 
#Love
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

हर बार किसी लड़की का छोड़ जाना बहाना नहीं होता 
उनकों तकलीफ दिए बगेर आपका हर्जाना नहीं होता!
कुर्बानी तो वो भी देती हैं अपने प्यार की
वरना इतना आसानी से छोड़कर जाना नहीं होता !
अगर इस बीच कोई उन्हें बेवफ़ा कहे दे तो
इससे बड़ा उनके लिए कोई मरजाना नहीं होता !
यादें उन्हें भी आती हैं, अन्दर ही अन्दर वो भी बहुत मर जाती हैं 
यह लड़कियाँ है साहेब, जीते जी अपने घर का त्याग कर जाती हैं !
कहीं लड़के उनके पीछे जान वार देते हैं,
हाँ शायद उन लड़कियों को जीते जी मार देते हैं !
वो भी चाहती हैं आपकी ज़िन्दगी में आना 
लेकीन वो अपने घर वालों की इज्जत के लिये हार जाती हैं !
इतना आसान नहीं उनका दिल जीतकर उन्हें पाना 
उनके लिए सफलता नामक सीढ़ी को होता हैं चड़ जाना !
अब तुम लड़के लोगों को जहाँ भी हो जाना
सच कहें रहा हूं ज़िन्दगी में इनकी इज्जत नहीं की तो मर जाना !

©Viren Bugaliya #Nojoto 
#Talk 
#you 
#girl 
#Love 
#pyaar 
#maa

Talk you girl Love pyaar maa

0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

नय-नये प्यार में खुशियों से भर जाओगे 
क्या बताऊँ किस हद तक गुजर जाओगे 
नया सा एक रिश्ता होगा 
हाँ..आपके लिए वो फरिस्ता होगा !
तुम चाहने लगोगे टूट कर 
तुम ख्वाईशें करोगे रूठकर 
इस बीच वक्त ऐसा आयेगा 
तोड़कर तुम्हे चल जायेगा 
तुम आंसुओ से रो दोगे 
हाँ सच बता रहा हूं, तुम उसे खो दोगे ! 
तुम लाख चाहोगे उसे भूलना मगर 
उसकी यादों में हर लम्हा तुम रो दोगे !
वो सतायेगी तुम्हे, वो रुलायेगी तुम्हे 
तुम बहुत उसे मनाओगे, शिद्द्त उसे तुम चाहोगे 
वो जीते जी ,कत्ल तुम्हारा कर जायेगी 
किसी और के पास चली वो जायेगी 
वो लम्हे तुम्हे तोड़ जायेंगे 
कुछ लम्हे तुम्हे फिर से ,जोड़ जायेंगे 
तुम फिर से इस प्यार में पड़ जाओगे 
सच में तुम ऐसे ही मर जाओगे!

©Viren Bugaliya #Nojoto 
#Love 
#Pyar 
#mohabbat 
#Shayar 
#is 
#diary
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

यूहीं नहीं मिलती मंजिल राही को
खुद से हर रोज़ लड़ना पड़ता है 
मंजिल अब दूर नहीं, एक प्रयास और कहकर 
जोश खुद में ही भरना पड़ता है!
महंगाई का दौर है, ना उम्मीद किसी से ओर है 
मंजिल तुम्हे ही पाना है, ना आने वाला कोई और है!
और... क्यों डर के भाग रहा है मेहनत से 
मंजिल का सफ़र है,यहाँ हर रोज़ ज़हमत उठाना पड़ता है !
यह लोग अभी जो ताना देंगे, यही तुम्हारी खुशियों में शामिल होंगे 
परिस्थितियां तो बदलेगी या नहीं 
तुम्हारे असफल प्रयासों का मज़ा भी यही लोग लेंगे !
किस्मत के भरोसे मत बैठना ए-राही 
इस बार नहीं तो अगली बार की उम्मीद को मत छोड़ना ए-राही 
जगा लेना खुद को ,तपा लेना खुद को
जीतना तुम्हें ही है, यही हर रोज बता लेना खुद को !
जीत जायेगा तू भी, सबको रास आयेगा तू भी 
उम्मीद रख , हौसला रख 
जिनको तुमसे नाज़ है उनको , कुछ कर दिखलायेगा तू भी !

©Viren Bugaliya #nojota #lockdown #Love #ishq #Gulzar #Pyar 
#LostInCrowd
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

रात मेरी जान, दिन चढे परवान
रात को होती जो बातें
ओर वो रातो की मुलाकातें
याद आती हैं, रात मेरी जान
ये मेरा पैगाम
रातों जो उसके संग होती थी
वो पल दिन को सँजोती थी
रात मेरी जान
अब हर पल चढ़ा परवान #रात मेरी जान

#रात मेरी जान #बात

0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

अक्सर जब मे रूसवा उस से हुआ करता था
वो प्यार से मुझे मना लिया करती थी!
जब लड़ता उस से तो वो अपनी बातों से ही
मुझे चुप करा लिया करती थी!
आज वो नही तो तो उसकी कमी मेहसूस हूई
की तू होती तो आज मुझे समजा लिया करती
हो जाती कभी जो मुझसे गुस्सा उसे वो
खुद की गलती बता लिया करती थी!
मेरे गुस्सा होने पर अक्सर वो रो लिया करती थी
फिर मेरे मनाने पर मान भी जाया करती थी
पर कभी मुझे एहसास नहीं होने दिया
की वो कितना प्यार किया करती थी!
मैं पूछ भी लेता कभी की कितना प्यार करती हो
पता नही कहकर टाल दिया करती थी !
ना जाने कितना प्यार था मुझसे वो
अपने दिल से लगी बातें भी छिपा लिया करती थी!
हंस लेती थी मेरे सामने अक्सर वो
ओर अकेले मे रो भी लिया करती थी!
अब तो खुद को माफ़ भी नही कर पा रहा हूं मैं
क्यो वो इतना प्यार किया करती थी!
आये दिन बातें करके कितनी
मुझे पाने की भी कितनी ज़िद किया करती थी!
पर अब वक्त गुजरने के बाद समझ आया
की वो कितना प्यार किया करती थी! #Freedom
#Love
#Pyar 
#ishq 
#mohabbat 
#Nojoto
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

गुम होना नहीं इन आंखों से
इन आंखों में रहना है
मरना नहीं इन आंखों में,इन आंखों में जीना है!
खोना नहीं है इन आंखों को
इन आंखों को पीना है
मरना नहीं इन आंखों में ,इन आंखों में जीना है
अल्फाज नहीं इन आंखों में
इन आंखों को पढ़ना है
मरना नहीं इन आंखों में,इन आंखों में जीना है!
नींद नहीं है इन आंखों में
इन आंखों में सपना है
मरना नहीं इन आंखों में ,इन आंखों में जीना है!        
इंतजार है इन आंखों में
इन आंखों में बसना है
मरना नहीं इन आंखों में,इन आंखों में जीना है!
चैन नहीं इन आंखों में
इन आंखों में सपना है
मरना नहीं इन आंखों में, इन आंखों में जीना है! #aankhe
#Love 
#NoJoto
#Inspiration 
#Pyar
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

तेरी फिक्र है मुझे भी ,गुस्सा कम किया करता हूं
इसलिए फोन स्विच ऑफ करके ही
काम चला लिया करता हूं!
बेसबाजी करने से बात बिगड़ जाती है
इसलिए बेस भी जरा कम किया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे इसलिए
काम इस तरह चला लिया करता हूं!
पता नहीं तुझे भी मेरी कमियां,इसलिए धीरे-धीरे बता दिया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए काम इस तरह चला लिया करता हूं!
प्यार है तुझसे इसलिए इन लबों पर,किसी और का नाम कम लिया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए काम इस तरह चला लिया करता हूं!
खलती है ऐसी बातें मुझे
इसलिए थोड़ा खुद को थाम लिया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे इसलिए अब इस तरह काम चला लिया करता हूं!
साथ देने की उम्मीद है तुझसे 
इसलिए कैसे भी खुद,मना लिया करता हूं 
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए काम इस तरह चला लिया करता हूं!
नाराज़ हो कर भी, नाराज़ नहीं हो पाता हूं 
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए तेरी ओर ही चला आता हूं! #alone
#Pyar 
#NoJoto
#Love
0663dedb75b19fd8e9937a8aa002ceab

Viren Bugaliya

तेरी फिक्र है मुझे भी ,गुस्सा कम किया करता हूं
इसलिए फोन स्विच ऑफ करके ही
काम चला लिया करता हूं!
बेसबाजी करने से बात बिगड़ जाती है
इसलिए बेस भी जरा कम किया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे इसलिए
काम इस तरह चला लिया करता हूं!
पता नहीं तुझे भी मेरी कमियां,इसलिए धीरे-धीरे बता दिया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए काम इस तरह चला लिया करता हूं!
प्यार है तुझसे इसलिए इन लबों पर,किसी और का नाम कम लिया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए काम इस तरह चला लिया करता हूं!
खलती है ऐसी बातें मुझे
इसलिए थोड़ा खुद को थाम लिया करता हूं
तेरी फिक्र है मुझे इसलिए अब इस तरह काम चला लिया करता हूं!
साथ देने की उम्मीद है तुझसे 
इसलिए कैसे भी खुद,मना लिया करता हूं 
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए काम इस तरह चला लिया करता हूं!
नाराज़ हो कर भी, नाराज़ नहीं हो पाता हूं 
तेरी फिक्र है मुझे
इसलिए तेरी ओर ही चला आता हूं! #alone
#Pyar 
#NoJoto
#Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile