Nojoto: Largest Storytelling Platform
kirtichoudhary7996
  • 31Stories
  • 50Followers
  • 238Love
    4.6KViews

Aarti Choudhary

creative writer, Co-Author, Compiler ♥️ follow me on insta- shayari_dil_se1123

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1llhsqbksacv4&utm_content=655ru11

  • Popular
  • Latest
  • Video
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

रूठे-रूठे से लब्ज तेरे, अंदाज तीखे-तीखे से है,
मेरी प्रियतमा, क्यूं तेरे केश खुले-खुले से है,

यह प्रतिदिन खिलने वाले फुल सुखे-सुखे से है,
क्यूं ऐसा प्रतित हो रहा, तेरे गाल धुले-धुले से है

मुझसे कोई शिकवा गिला,या पुराने दोस्त मिले-जुले से है
मैं कुछ भूल तो नहीं रहा, जो तेरे गाल फूले-फूले से है,

तुम तो हो त्रिलोक सुन्दरी, तुम तो चमत्कारिक प्रिये,
मैं सादा सा मानव,तुम मेरी हो क्यूंकि गुण मिले-मिले से है।

व्यर्थ ही अपनी सुन्दरता में लगाती हो घने मेघ प्रिये,
प्रियतम कब से मना रहा, प्रकट कर दो अब तो क्रोध प्रिये।

©Aarti Choudhary
  #pwardor #kalamkaarlove #profoundwriters #long_live_pw #pwians
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

चांद की रोशनी में,
क्यूं ईश्क नजर आता है,
देख कर उसको,
आंखों से अश्क निकल आता है,
होता है सकूं दिल को,
कि मेरा चांद भी ऐसे ही मुस्कुराता है।
♥️♥️

©Aarti Choudhary
  #pwardor #kalamkaarlove #profoundwriters #live_long_pw  #pwians
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

अनदेखा कर देते हैं,
शख्स ईश्क वाला,
नजरों में कैद करने वाले,
ईश्क की कसमें,
बन जाए परंपरा,
और कहीं जाने लगे,
शादी की रस्में,
बंधन भी बंधता है,
विदाई भी होती है,
फिर सजन से जुदाई भी होती है,
क्या कोई प्रेमिका लुगाई भी होती है,
अनदेखा, न हो शख्स,
अनदेखा न हो ईश्क,
देखा-देखी से, बंध जाने वाला,
सात वचनों का,संबंध हो ईश्क ♥️♥️

©Aarti Choudhary
  #pwardor #kalamkaarlove #profoundwriters #long_live_pw #pwians
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

तन्हाई का संगीत,
रूसवाई का संगीत,

धडकनों की तार पर,
गुंजित है सुरों के गीत,

है कही मधुर मिलाप,
प्रेम की धारा भी शित,

है बर्तनों सा शौर करते,
आपस में बैठ कर मित,

नयनों से है बाण चलते,
प्रेमी का दिल लेते है जीत,

है प्रेम हरित फलती शाखाए,
झड जाने की भी आती है रूत,

जितनी शित चलती हवाएं,
गर्म बन कर होती क्रौधित।♥️

©Aarti Choudhary
  #pwardor #profoundwriters #kalamkaarlove #live_long_pw #pwians
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

आंखों में उसका बसेरा करना होगा,
उसे देखकर एक दिन सबेरा करना होगा,

बदल लो अभी देखकर चांद को करवटें तुम,
एक दिन रात को भी सबेरा करना होगा।

©Aarti Choudhary
  #pwardor #kalamkaarlove #profoundwriters #long_live_pw #pwians
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

मैं ना समझी थी,

कि कलम को भी,
कल का लम्हा लिखना पड़ेगा,

खर्चा चलाने जीवन का,
किताबों को बाजार में बिकना पड़ेगा,

गुल्लक को भरने के लिए,
शब्द-शब्द भी रचना पड़ेगा,

करने किसी की उम्मीदों को पूरा,
शब्दों को भी अलग दिखना पड़ेगा,

पद-प्रतिष्ठा पाने के खातिर,
शब्दों को भी संवरना पड़ेगा,

रोचक बनाने को जीवन अपना,
लिख कर भी जीवन खर्चना पड़ेगा।

©Aarti Choudhary #kalamkaarmypen #pwardor #profoundwriters #pwians #long_live_pw
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

लिखते हुए,
कलम ने कभी शब्दों पर,
अपना अधिकार नहीं जताया,
नहीं कहां की बिना मेरे
तेरा अस्तित्व क्या है ऐ लेखक,
बस खुद को हमेशा समर्पित रखा,
स्याही के बूंदों ने दिया परिचय,
रक्त बन नसों में बहे जाने का,
सांसों में मानव के जब भी हुआ अवरोध,
स्याही की बोतल उंड़ेली गयी,
तब जाकर देह को विश्राम मिला।

कलम की स्याही ने न सिर्फ मुझे,
बल्कि इतिहास को भी जीवित रखा,
स्याही मयुर के पंखों से मिली,
विघ्नहर्ता के दन्त से लगकर,
पुरी रामायण ही रच डाली,
खतों में लिपटकर प्रेम का सुत्रपात बनी,
फिर भी हमने स्याही को स्वतंत्र न रखा,
डिब्बियों में कैद जीवन उसका,
खर्च हो रहा है मानवीय महत्ता में,
कुछ स्याही बर्बाद कर रही जीवन,
मानव की धूमिल सत्ता में,
फिर भी निष्पक्ष होकर लड़ रही स्याही,
बचा रही है जीवन, और कर रही समर्पण ।

©Aarti Choudhary
  #pwardor #profoundwriters #kalamkaarmypen #pwians #long_live_pw
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

मेरी कलम ने लिखा,
जो उसने होते दिखा,
जो उसने खुद से खोते देखा
उन्हें शब्दों में पन्नों पर रखा।

कहीं नीली ,कहीं काली स्याही,
दर-दर ठोकर खाता राही,
उसने पड़ा मेरा अंतर्मन,
उसने किसी का अकेलापन लिखा।

एक कलम की नोंक पर, 
किसी ने पुरा जमाना देखा,
दर्द भुलाकर, शब्दों से दोस्ती कर ली,
कविताओं को किसी ने अपना ठिकाना लिखा।

आंखों से बह नहीं पाए जो अश्रू,
स्याही से उतार दिया पन्नो पर,
वह लम्हा-लम्हा जलता रहा दिए की तरह,
खुशियों की तलाश में फिर उसने लिखना सिखा।

मेरी कलम ने वह सब लिख दिया,
जो अक्सर मैं किसी से कह पाता नहीं,
दर्द जो न बांट पाता, और नहीं सह पाता हूं,
मन शांत कर मेरा, मेरी कलम ने भविष्य लिखा।

©Aarti Choudhary
  #kalamkaarmypen #pwardor #profoundwriters #live_long_pw #pwians
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

ऐ जो रातो मे लिखते हैं,
जिंदगी से कुछ न कुछ सिखते है,

                           तभी तो शब्द उनके,
                           खामोशी में भी बोल पड़ते हैं,

कुछ तो सच होगा लिखा उनका,
नहीं तो आधी रातों में क्यू जगते हैं,

                         भारी पलकें फिर भी उन्हे खोलके,
                        लिखने वाले हाथ नहीं इनके थकते है

सोते हैं नहीं पर देखो तो सही,
यह सपनों के बारे में भी लिखते हैं,

                         उनकी लिखावट मैं मुझको,
                         उनके कुछ ख्वाब अधूरे दिखते हैं।

©Aarti Choudhary
  #profoundwriters #long_live_pw #Pwardor #kalamkaarmypen #Pwians
1c9fe0ec8337e9264f4b4f83f2398458

Aarti Choudhary

ईश्क करें या दोस्ती,कौनसी अच्छी बात है..?
ईश्क है दुरियों वाला,दोस्त के हाथों में ही हाथ है,

बिना तेरे ओ साथी, मैं गम को ओढ़कर सो रहा,
दोस्त तेरी महफ़िल में, सतरंगी मेंरी रात है,

दोस्ती पर आजकल,मोहब्बत का रंग चढ़ रहा,
ईश्क है ईश समान पर, दोस्त ही साथ साथ हैं,

सच्चाईया दोनों में है, पर खोने का डर ईश्क को,
दोस्त तेरे झगड़ने पर भी, कहां बिगड़ती बात है,

दोनों का साथ है मगर, कौन दिल का खास हैं,
प्यार तो एक स्वप्न है, दोस्त ही प्रभात है,

ईश्क करें या दोस्ती कौनसी अच्छी बात है...?

©Aarti Choudhary
  #pwardor #kalamkaardosti #profoundwriters #pwians #long_live_pw
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile