Find the Best kalamkaarmypen Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove aaj kal shayari, abdul kalam quotes in telugu with images, abdul kalam love quotes, love kala sab hoi hd video download, arushi sharma love aaj kal,
Aarti Choudhary
मैं ना समझी थी, कि कलम को भी, कल का लम्हा लिखना पड़ेगा, खर्चा चलाने जीवन का, किताबों को बाजार में बिकना पड़ेगा, गुल्लक को भरने के लिए, शब्द-शब्द भी रचना पड़ेगा, करने किसी की उम्मीदों को पूरा, शब्दों को भी अलग दिखना पड़ेगा, पद-प्रतिष्ठा पाने के खातिर, शब्दों को भी संवरना पड़ेगा, रोचक बनाने को जीवन अपना, लिख कर भी जीवन खर्चना पड़ेगा। ©Aarti Choudhary #kalamkaarmypen #pwardor #profoundwriters #pwians #long_live_pw
Annapoorni Eg
When ink flows out of my pen, My emotions hesitate to flow ahead, Waiting for my insight to permit its flow, Holding the pen, half-minded. Thoughts flow think as the ink, Not easy to flow quick, But boosts in its rapidity as time passes. My mind stirring inside, To blow out the emotions, Pouring out the thoughts like steam, Travelling upwards towards somewhere. Awaiting a new dawn, I refill my mind with fresh, blue ink, That flows ahead with no hurdles, To witness a bunch of thoughts poured out. ©Annapoorni Eg FROM MY PEN #pwardor #kalamkaarmypen
FROM MY PEN #pwardor #kalamkaarmypen
read morePooja Sharma
कुछ शब्द लिखे तो है मैने, लेकिन Like,Unlike के पीछे छुप गए हैं, ये Digital duniya बेहद कमाल है , Typing system भी लाजवाब है, पर जो बात मेरे और कागज़ के duet में है, उसका कहाँ कोई हिसाब है, वो नीली स्याही का बार-बार रुकना, एक गलती होने पर कागज़ों का ढेर सा लगना , उस तरह लिखने का मज़ा ये Digital दुनिया क्या जाने, Likes and Follow के ज़माने में , एक कलम का चलना क्या जाने , पहले उंगलियाँ भी चलती थी और अँगूठे भी, अब उंगलियाँ तो बस अँगूठे को देखा करती है, Typing की दुनिया में मेरी कलम यही सब सोचा करती है । ©Pooja Sharma #Pwardor #Kalamkaarmypen #Pwians #Profoundwriters #Long_live_pw
Manya Jain
I express through my pen.. Happiness, sorrowness, every moment it holds. Laughs with me, cries with me and support my soul. Pleasure it receives and anger it tolerates, and becomes the shadow of mine. Dreams, which don't came true, it knows them all, My Dreams came true, because of him. The day I hold my pen, to the day I will leave it. The ink in it will be my lifes eyewitness. ©Manya Jain I express through my pen.. #kalamkaarmypen #pwkalamkaar #pwardor #profoundwriters #Nojoto #Trending #MyPenStory #Like #share #Love
I express through my pen.. #kalamkaarmypen #pwkalamkaar #pwardor #profoundwriters #Trending #MyPenStory #Like #share Love
read moreShaheen Jameel
मेरी कलम से , निकले अल्फाज़ , जैसे कोई साज़ , बनूँ मैं शायर , जैसे हो फराज़। मेरी कलम से , थम जाए नब्ज़, चाहे हो सब्ज़, लिखू़ँ मैं एसे, बन जाऊँ दब्ज़। मेरी कलम से, बहे जज़्बात, दिन हो या रात, ख़ामोश हो लब, दिल करे बात। ©Shaheen Jameel Meri kalam se.. #Pwardor #kalamkaarmypen #Pwians #Profoundwriters #Long_live_pw
Meri kalam se.. #pwardor #kalamkaarmypen #pwians #profoundwriters #long_live_pw
read morePinki Khandelwal
मेरी कलम मेरे जज़्बातो को करती बेशक बयां, पर जब कभी सच्चाई को करती बयां, तब क्यों इससे लिखी हर पंक्ति गलत कहलाती, आज यह सवाल मेरे मन मे घर कर गया, और आंखों से अश्रूधारा बहने लगी, शायद लोगो को सच्चाई बर्दाश्त नही, तो रूक गयी मेरी कलम, क्योंकि कलम कभी झूठ लिखती नही। ©Pinki Khandelwal #pwardor #kalamkaarmypen
Aarti Choudhary
लिखते हुए, कलम ने कभी शब्दों पर, अपना अधिकार नहीं जताया, नहीं कहां की बिना मेरे तेरा अस्तित्व क्या है ऐ लेखक, बस खुद को हमेशा समर्पित रखा, स्याही के बूंदों ने दिया परिचय, रक्त बन नसों में बहे जाने का, सांसों में मानव के जब भी हुआ अवरोध, स्याही की बोतल उंड़ेली गयी, तब जाकर देह को विश्राम मिला। कलम की स्याही ने न सिर्फ मुझे, बल्कि इतिहास को भी जीवित रखा, स्याही मयुर के पंखों से मिली, विघ्नहर्ता के दन्त से लगकर, पुरी रामायण ही रच डाली, खतों में लिपटकर प्रेम का सुत्रपात बनी, फिर भी हमने स्याही को स्वतंत्र न रखा, डिब्बियों में कैद जीवन उसका, खर्च हो रहा है मानवीय महत्ता में, कुछ स्याही बर्बाद कर रही जीवन, मानव की धूमिल सत्ता में, फिर भी निष्पक्ष होकर लड़ रही स्याही, बचा रही है जीवन, और कर रही समर्पण । ©Aarti Choudhary #pwardor #profoundwriters #kalamkaarmypen #pwians #long_live_pw
Pooja Sharma
मेरी कलम से✍ सिर्फ यही इश्क मुकम्मल सा लगता है, कठिन रास्ता भी सरल सा लगता है , जब लिख जाती हूँ अपनी कलम से खुद की तारीफ़, हर एक अल्फाज़ भी गज़ल सा लगता है। ©Pooja Sharma #Pwardor #Kalamkaarmypen #Pwians #Profoundwriters #Long_live_pw
Aarti Choudhary
मेरी कलम ने लिखा, जो उसने होते दिखा, जो उसने खुद से खोते देखा उन्हें शब्दों में पन्नों पर रखा। कहीं नीली ,कहीं काली स्याही, दर-दर ठोकर खाता राही, उसने पड़ा मेरा अंतर्मन, उसने किसी का अकेलापन लिखा। एक कलम की नोंक पर, किसी ने पुरा जमाना देखा, दर्द भुलाकर, शब्दों से दोस्ती कर ली, कविताओं को किसी ने अपना ठिकाना लिखा। आंखों से बह नहीं पाए जो अश्रू, स्याही से उतार दिया पन्नो पर, वह लम्हा-लम्हा जलता रहा दिए की तरह, खुशियों की तलाश में फिर उसने लिखना सिखा। मेरी कलम ने वह सब लिख दिया, जो अक्सर मैं किसी से कह पाता नहीं, दर्द जो न बांट पाता, और नहीं सह पाता हूं, मन शांत कर मेरा, मेरी कलम ने भविष्य लिखा। ©Aarti Choudhary #kalamkaarmypen #pwardor #profoundwriters #live_long_pw #pwians