Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best long_live_pw Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best long_live_pw Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlong i love you quotes for her, how long should i wait to say i love you, tagalog love quotes for long distance relationship, inspirational love quotes for long distance relationships, love quotes for her long distance,

  • 27 Followers
  • 148 Stories

Pooja Sharma

आज Pw Party में love शव पर चर्चा,🤔😁
Pen ने भी मेरे आज बहुत ink खर्चा,✍
love वही ना 🤔
जिसमें हर बच्चा गालिब में convert हो रहा है ,
चुड़ैल की कहानीयों का replacement शायरियों 
से हो रहा है,😄
बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर Ladki beautiful है,🤪
मगर 19 के पहाड़े में सबकी बत्ती गुल है,🤦‍♀️
छोटे है या बड़े है 
insta ,fb पर पड़े है 🤦‍♀️
ख़तों के ज़माने ,वो आँखों के फसाने 
ये instaa ,fb क्या जाने ☺
गलती से लिखा हुआ भी समझने वाले  
इस auto correct की क्यूँ माने🤷‍♀️
उनकी आवाज़ में सुनने वाली चिट्ठियों की
बात ही ओर है🤷‍♀️
आज की मोहब्बत की life थोड़ी कमजोर है🙂 
chatting से शुरु हुआ relation
waiting पर over हो जाता है 
कुछ दिन बाद Arijit Singh का
 एक follower ओर बढ़ जाता है  😉
लगता है इश्क थोड़ा devolute हो गया 
 पहले प्रेम था फ़िर love हुआ 👇
अब love से show off हो गया।😄😄

©Pooja Sharma #Pwardor
#Kalamkaarlove
#Pwians
#Profoundwriters 
#Long_live_pw

Amit tiwari

Shaheen Jameel

इश्क़ चाहे ना हो लफ्ज़ों से बयाँ, 
मोहब्बत ताउम्र रखना हमारे दरमियाँ।

©Shaheen Jameel #Pwardor
#kalamkaarlove

#Pwians
#Profoundwriters
#Long_live_pw

Shaheen Jameel

इज़हार-ए-मोहब्बत को हमारा गुनाह ना समझना, 
कुसूर उस दिन सारा हवा का था।

©Shaheen Jameel #Pwardor
#kalamkaarlove

#Pwians
#Profoundwriters
#Long_live_pw

Pooja Sharma

प्रेम रूप अनूप है ,
अनंत है इसके नाम।
प्रीत कहो या प्रेम कहो,
स्नेह कहो या अनुराग
 मीरा कहो,या रुक्मणी,
राधा कहो या श्याम,
प्रेम से कौन बच पाया है ,
चाहे हो सीता राम ।  
कोई प्रेम को रत्न कहे,
कोई राख का ढेर,
कोई इसे हृदय कहे,
कोई ऊँच-नीच का फेर।
प्रेम अविरल मदमस्त है,
कहाँ है इस पर रोक,
प्रेम तो बाँधे ना बँधे ,
अब जैसी जिसकी सोच। 🤷‍♀️

©Pooja Sharma #Pwardor
#Kalamkaarlove
#Pwians
#Profoundwriters 
#Long_live_pw

Shaheen Jameel

Profound writers is like a sun,
The members do their work with fun.
The opportunities are their rays,
to polish yourself there are many ways.
Every head is a superstar,
they want to take PW so far.
Every member is shiny,
Their thoughts are not tiny.
I had an amazing journey in PW,
Many more things in a queue.
PW is a huge community,
The heads are never off duty.
PW is feeling and emotion,
For me, It's a motivational notion.
I can't explain my love for PW in words,
Every PWIAN is like a free bird.

©Shaheen Jameel #Pwardor
#kalamkaarlove

#Pwians
#Profoundwriters
#Long_live_pw

Shaheen Jameel

तुझमें खुदको घोलकर बैठे हैं, 
तेरे संग इश्क़ का रोग कर बैठे हैं। 

खुदमें तेरी साँसें घुलने के इंतज़ार में, 
हम अपनी साँसें रोककर बैठे हैं। 

तुझे शायद यह बातें फिज़ूल लगे पर, 
तेरे नाम से अपना नाम जोड़कर बैठे हैं। 

तूने तो आज तक कभी किया नहीं, 
हम तुझसे मोहब्बत का कौल कर बैठे हैं। 

तुझे मेरी परवाह चाहे ग़लत नज़र आए, 
मगर एसी ग़लती हम एक और कर बैठे हैं।

©Shaheen Jameel #Pwardor
#kalamkaarlove

#Pwians
#Profoundwriters
#Long_live_pw

Shaheen Jameel

ख़यालों की बेख़याली में भी तेरी शिरकत है, 
सिर्फ मोहब्बत नहीं,तुझसे जुड़ी मेरी शिद्दत है।❤

©Shaheen Jameel #Pwardor
#kalamkaarlove

#Pwians
#Profoundwriters
#Long_live_pw

Shaheen Jameel

जब सब कुछ रुका सा था।
तुम्हारे खयालात मेरे दिमाग में दौड़ रहे थे,
यह तुम्हारे खयालात ही थे जो मेरा मुंह दुनिया से मोड़ रहे थे।

जब सब कुछ रुका सा था ।
तुम मेरे दिल में मेरी धड़कनों के साथ चल रहे थे ,
नए जज़्बात जैसे इस दिल में पल रहे थे।

जब सब कुछ रुका सा था।
तुम्हारे ख्यालों में ही खोई थी मैं ,
न जाने कितने ही दिन रोई और कितनी ही रातें ना सोई थी मैं।

जब सब कुछ रुका था ।
तुम्हारी हर बात याद आई,
उस दौर में भी मेरी एक तरफा मोहब्बत ही काम आई।

जब सब कुछ रुका था।
एक बात सोच कर मन ही मन मुस्काई,
काश यह मोहब्बत हकीकत बन जाए ,
बस एक दफा यह बात मन में आई।

जब सब कुछ रुका सा था ।
दबे पांव यह ख्याल भी चला आया,
होगी कुछ बेहतरी इसमें जो खुदा ने हमें अब तक ना मिलाया।

अब जब कुछ रुका नहीं है ,दबा नहीं है ,छिपा नहीं है ,
जिंदगी की भाग दौड़ का आगाज़ हुआ,
मेरे जज़्बातों ने फिर दिल को छुआ।


जो जैसा है उसे वैसे ही रहने दो ,
अपनी एक तरफा मोहब्बत को दिल में ही छुपाओ,
इसे दिल को किसी के सामने ना कहने दो ।

एक तरफा मोहब्बत दो तरफा प्यार से तो बेहतर है,
 क्योंकि इसमें शिकवे, शिकायतें नहीं यह बस मेरी ही रह बर है।।

©Shaheen Jameel #Pwardor
#kalamkaarlove

#Pwians
#Profoundwriters
#Long_live_pw

Shaheen Jameel

वो चाँद भी कुछ-कुछ तुम-सा है, 
दिल के साज़ पर तरन्नुम-सा है। 

कभी दिखता है, कभी छिप जाता है, 
शायद किसी की यादों में गुम-सा है। 

फरोग़-ए-शम्स से करता है दुनिया रोशन, 
ये इश्क़ आफताब होकर भी तबस्सुम-सा है। 

बज़्म-ए-तख़य्युल में मिसाल है मुहब्बत की, 
हक़ीक़त में आशिक़ और माशूका़ में तसादुम-सा है। 

जज़्बातों की इक मश्क़ बसी है इसमें, 
बेशक़ इसीलिए अश्क़ों का तलातुम-सा है। 

'शाहीन' होकर भी पहुँच मुमकिन नहीं, 
हिज्र -ए-क़मर अब लगता जहन्नुम-सा है ।

©Shaheen Jameel #Pwardor
#kalamkaarlove

#Pwians
#Profoundwriters
#Long_live_pw
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile