Nojoto: Largest Storytelling Platform
neelam3626236873016
  • 311Stories
  • 353Followers
  • 4.8KLove
    1.4LacViews

Andaaz bayan

Political Science Teacher

  • Popular
  • Latest
  • Video
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

शिक्षक का Style ऐसा हो पढ़ाने का 
    कि बस मजा आ जाए पढ़ने में।
पढ़ने बैठे हम Subject को 
    और जिंदगी का मक़सद समझ आ जाए।।✍️

©Andaaz bayan 
  #Teacher

Teacher #Quotes

1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

Being a teacher what I expect
काश ! हर विद्यार्थी में गुरु के लिए कभी ना कभी वह सम्मान जो वो डिजर्व करता है कभी ना डगमगाए ,हमेशा बना रहे।।

काश! ये समझ विद्यार्थी में विकसित हो जाए
गुरु चाहे गरीब है या दिव्यांग है इन सब चीजों से परे वह ज्ञान का दाता हमारा गुरु है।।

काश! विद्यार्थी को यह एहसास हो कि जीवन में खिलकर जो महक रहा है। 
उसके खिलने में न जाने जड़,तने,पत्ती किस-किस का क्या-क्या सहयोग है।।

अगर मानों तो गुरु वह खुशबू है जो दिखेगी तो नहीं 
लेकिन अपने फूल जैसे हर विद्यार्थी में महकेगी।।

काश!हर शिक्षक को विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त मान सम्मान जो गुरु के लिए उसकी पेंशन है,नौकरी के बाद भी डे टु डे मिलती रहे✍️

©Andaaz bayan 
  #being 
#Teacher   Satyaprem Upadhyay Deepika Gahtori Sudha Tripathi Rakesh Srivastava suresh anjaan

#being Teacher Satyaprem Upadhyay Deepika Gahtori Sudha Tripathi Rakesh Srivastava suresh anjaan #Poetry

1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

एक अच्छा शिक्षक 
1)अच्छे शिक्षक में शिक्षा देने का तरीका आना चाहिए ।
जिससे पढ़ाई को पढ़ाई ना लेकर,जीवन शैली की अनुभूति समझ
 आनंद के साथ दिलचस्पी ले सके।। 

2)अच्छे शिक्षक में धैर्य का होना बहुत जरूरी है।
लेकिन साथ में एक अच्छा व्यक्तित्व रखने वाला इंसान भी हो।।

4)अच्छा शिक्षक कभी भी जिंदगी में हार न मानने वाला हो ।
यही जज्बा उन बच्चों में जिंदगी को जीने के लिए 
सांचा तैयार करने वाला हो।।
 
5)अच्छा शिक्षक एक अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ श्रोता भी होना चाहिए।
जो समझ सके कि किसको कैसे और क्या समझाना है।।

6)अच्छा शिक्षक अपने विषय में तो बेमिसाल होना चाहिए। 
बल्कि वर्तमान समय के अनुसार अच्छी पद्धतियां नवीनतम जानकारी या तथ्यों का प्रयोग करने वाला भी होना चाहिए।।

7)अच्छा शिक्षक बच्चों को अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने संपूर्ण ज्ञान का दान करने वाला होना चाहिए।।✍️

©Andaaz bayan #Teacher
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. होली है त्यौहार अनोखा
झांका जो तुमने झरोखा।
रंग डल जाएगा तुम पर चोखा
फिर मत कहना, दे दिया धोखा।।

 
तलके गुजिया,भांग पकोड़े,
खाकर जिसको तन मन डोले।
होली के गानो पर,नाचे बनके भूत
पहचान सको तो पहचान लो मैं हूं कौन।।

सस्ते रंग छिले गाल,
झपट लपट के रंग लगाते ।
रंग का नशा ऐसे चढ़े 
होली के बाद बिस्तर पर गिरे।।
 
मिलने मिलाने में दिन बीत गया 
नहाने धोने में रंग बदरंग हुआ।
मस्त खेल के होली,मन भाया 
थकान से चूर अगले दिन स्कूल आया।।✍️
🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅

©Andaaz bayan 
  #holi2024
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

Happy womens day
मेरा पहला प्रयास महिला सशक्तिकरण का, घर से होगा
मेरी दोनों बेटियों को मेरा पूरा समय समर्पित होगा। 
वो खड़ी हो जाएं आत्मनिर्भर, अपने पैरों पर 
इससे बड़ा सुख मेरे लिए कुछ और ना होगा।।✍️
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

©Andaaz bayan 
  #womansDay
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

flower quotes in English, flower messages उतारे हैं चांद सितारे,स्वागत के लिए प्रांगण में 
  मौसम से करी है गुजारिश खुशनुमा होने की
बहारों से मंगवाकर फूल बिछवाऐ है।
       खाने के लिए अनेक पकवान पकवाए हैं
                  अतिथि सत्कार के लिए करते हैं,अभिनंदन 
                            सेवा में खड़े हैं सभी,वधू पक्ष के परिवारजन।। 

   शाही सवारी पर सवार है बाराती, 
           लेकर उमंग उल्लास चेहरे पर खुशी 
                          महफिल में रौनक,शादी मे है,धूम।             
        वैवाहिक जीवन सुखमय चले
                           ऐसा आशीर्वाद देते हैं अतिथि गण।।✍️

©Andaaz bayan 
  #Marriage
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

जिन अभाव में पले बड़े हुए वो,
    बच्चों को वह धन सुविधाओं में 
         पालने का जतन कर रहे हैं ।
भूल रहे हैं वो वक्त जो 
    उन्हें अपनों से मिला 
       वो वक्त बच्चों को देना,अपने अब भूल रहे हैं।।✍️

©Andaaz bayan 
  #parenting
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

तालीम हासिल की है तो,इस ज्ञान को निरंतर रखना 
    प्यारे बच्चों!ना डरना किसी रुकावट से,बस आगे 
        बढ़ते रहना।

कदम कदम पर शिक्षा तुम्हारे,आत्मविश्वास को 
    मजबूती देगी, 
अध्यापकों द्वारा सफर में विचलित ना हो, ऐसी 
    सकारात्मकता देगी।।

आसीन होकर उच्चतम पदों से,निकलेगा जब 
     तुम्हारा कारों से काफिला,
आम पब्लिक के लिए तुम्हारा आना बेहद खास
   होगा।।

फक्र से उठ जाएगा,सिर अध्यापकों और विद्यालय 
   का।
ऐसी उम्मीद से तुम्हें देते हैं हम, फेयरवेल की लाखों
   बधाइयां।।✍️

©Andaaz bayan 
  #farewell
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

फोन की लत इस तरह से लग गई है
बालों में चिंगम जैसे फस गई है
बिगड़ गई है सारी व्यवस्था
जब से आई है दोस्तों!हम पर युवावस्था।।✍️

©Andaaz bayan #Emotion
1ded3d3f9cc7ffa69681cc99822f1dc1

Andaaz bayan

खुशी दिल में बहुत बढ़ी है
बहुत दिनों के बाद गुफ्तगू की है।
समय बहुत बिता लिया,बिन कवियों की संगत 
अब छाएगी कविताओं की,विस्तार से रंगत।।✍️

©Andaaz bayan #कविताएं अंदाज से बयां

#कविताएं अंदाज से बयां

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile